Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, January 3, 2022

दीनदयाल राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजनांतर्गत हुई बैठक


शिवपुरी
- दीनदयाल राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना अन्तर्गत गठित समूहो की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन नगर पालिका परिषद बदरवास के आदेशानुसार किया गया जिसमे उनकों समूह की गति विधियों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया एवं उन्हे सशक्त बनाए जाने हेतु योजना की जानकारी दी। 

नगर परिषद की नगरीय निकायों के सभी वार्डो में अब समूहों का गठन हो चुका है जिनमे से बैठक में उपस्थित समूह जय बूढ़़े बालाजी, जय भीम, जय शनि देव, जय भुवनेश्वर मां, जय गौ माता, जय मां वेष्णो, भुबनेश्वरी राम, श्री सीताराम, जय माँ लक्ष्मी, जय शिव, उत्सव, राधा बल्लभ, उजाला, विकास, जागृति, मन्नत, राम जानकी, अपना घर, श्री गणेश, अम्बेडकर, शिक्षा, जय बाबा गिर्राज, माँ दुर्गा आदि समूहों को प्रशिक्षण के दौरान अंकुर कार्यक्रम एवं स्वच्छता शिक्षा स्वास्थय और जल संरक्षण ऊर्जा संरक्षण  एवं जैविक खाद आदि बिंदुओं पर चर्चा कीं गई। 

जिसमे ग्राम विकास माताटीला समिति संस्था के कार्यकर्ता अमरसिंह यादव के द्वारा समूह की गतिविधि में समूह के संचालन हेतु पांच नियमों के बारे में बाताया गया और समस्त समूहों को बैठक कार्यवाही रजिस्टर वितरण कर बैठक का समापन किया गया और अगली बैठक की सूचना सभी को देकर बैठक समाप्त की गई।


No comments:

Post a Comment