---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, April 30, 2022

रन्गढ़ रेन्वो स्कूल के बच्चों ने पाया प्रावीण्य सूची में स्थान


शिवपुरी-
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा घोषित वार्षिक परीक्षा परिणाम 2022 में शहर के छत्री रोड़ स्थित रन्गढ़ रेन्वो स्कूल के बच्चों ने अपने प्रतिभा कौशल और शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन की बदौलत प्रावीण सूची में स्थान हासिल कर अपने विद्यालय व अंचल शिवपुरी का नाम गौरान्वित किया है। 

इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए रन्गढ़ रेन्वो स्कूल के डायरेक्टर अशोक रन्गढ़ ने बताया कि यह बच्चों की मेहनत और विद्यालयों के कुशल शिक्षकों की शिक्षा का परिणाम है कि प्रतिवर्ष विद्यालय के बच्चे प्रावीण्य सूची में स्थान हासिल कर रहे है, इस वर्ष घोषित वार्षिक परीक्षा परिणाम में राज्य प्रावीण्य सूची में पुन: स्थान प्राप्त करते हुए अनुष्का गुप्ता कक्षा 12वीं बायो से प्रथम स्थान के साथ व तनिष्क बंसल कक्षा 10वी ने राज्य सूची में 9वा स्थान प्राप्त किया। 

इसके साथ ही जिले में भी विद्यालय के बच्चों ने उत्कृष्ट स्थान बनाते हुए अग्रणीय स्थान हासिल किया है जिसमें कक्षा 12वीं के कॉमर्स में रिजा खान ने जिला सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के विद्यार्थियों के इस वार्षिक परीक्षा परिणाम के लिए समस्त पालकों, शिक्षक, बच्चों को रेनबो परिवार की ओर से बधाईयां देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

No comments: