शिवपुरी-खेलों को बढ़ावा देकर प्रतिभाशाली बच्चे भी अपने खेल के माध्यम से अंचल शिवपुरी को खेल के क्षेत्र में गौरान्वित कर रहे है। इसी क्रम में खेल और युवा कल्याण विभगा अंतर्गत श्रीमंत माधवराव सिंधिया, जिला खेला परिसर में संचालित जूडो प्रशिक्षण केन्द्र से निकली जूडो खिलाड़ी कुं.अंकित यादव ने खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स जूड़ो 2021 कर्नाटका बैंगलोर में आयोजित जैन यूनिवर्सिटी 27 से 30 अप्रैल तक आयोजित की जा रही है जिसमें कुं.अंतिमा यादव ने 48किग्रा. में खेलों इंडिया यूथ गेम में कांस्य पदक जीतकर जिला एवं प्रदेश का नाम रोशन किया है। अंतिमा की इस उपलब्धि पर खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया सहित जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी डॉ. के.के.खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि कुं.अंतिमा यादव ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में कांस्य पदक प्राप्त किया था जिसकी बदौलत कुंं.अंतिम यादव को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स जूड़ो में सहभागिता करने का अवसर प्राप्त हुआ। कुं.अंतिम यादव खेला इंडिया यूनिवर्सिटी के तहत कर्नाटका बैंगलोर में आयोजित जैन यूनिवर्सिटी में 27 से 30 अप्रैल तक आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया था जिसमें अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से अंतिम ने कांस्य पदक हासिल कर प्रदेश और अंचल शिवपुरी का नाम गौरान्वित किया है।
जिला खेल अधिकारी डॉ.खरे ने बताया कि खेल और युवाक कल्याण विभाग द्वारा संचालित श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में जूडो प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर अंतिम ने यह उपलब्धि हासिल की है और वर्तमान में अंतिम यादव भारतीय खेल प्राधिकरण भोपाल के जूडो केन्द्र में अभ्यासरत है।

No comments:
Post a Comment