शिवपुरी। जिला अस्पताल में सीने में दर्द की शिकायत को लेकर भर्ती हुए एक मरीज की मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया और डॉक्टर पर इलाज ना करने एवं लापरवाही बरतने के आरोप लगाए। मामले को लेकर एक आवेदन भी मृतक के परिजनों ने थाना प्रभारी कोतवाली को सौंपा है।
जानकारी के अनुसार वृंदावन धाकड़ निवासी कनाखेड़ी 32 वर्ष को जब रविवार सुबह सीने में दर्द उठा तो यह परेशानी अपने परिजनों को बताई जिस पर परिजन उसे इलाज के लिए सबसे पहले निजी सुखदेव हॉस्पिटल लेकर आए, जहां वृंदावन की गंभीर हालत को देखते हुए सुखदेव हॉस्पिटल से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जब परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए तो उन्होंने डॉक्टर संतोष पाठक को दिखाया और इलाज करने के लिए कहा मृतक के परिजनों ने बताया कि डॉक्टर संतोष पाठक ने वृंदावन को नहीं देखा और उसका इलाज करने से मना कर दिया और चले गए।
वही जब दूसरे डॉक्टर ने चेक किया तो बताया कि मरीज की मौत हो चुकी है। इतना सुनते ही मृतक के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया और डॉक्टर संतोष पाठक पर लाज ना करने एवं लापरवाही बरतने के आरोप लगाए। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और जैसे तैसे मामले में परिजन व चिकित्सकों से चर्चा कर शव का पीएम कराया। इसके बाद भी परिजनों ने कोतवाली पुलिस को एक आवेदन दिया है जिसमें डॉक्टर संतोष पाठक पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है यह बता दें कि मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। मामले को लेकर पुलिस भी विवेचना कर रही है।
इनका कहना है
वृंदावन को सीने में दर्द की शिकायत थी जिसे लेकर हम सुखदेव हास्पिटल गए जहां डॉक्टरों ने उसे इंजेक्शन लगाया जिससे उसे आराम मिल गया। इसके बाद डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। यहां डॉक्टर संतोष पाठक ने मरीज को नहीं देखा दूसरा डॉक्टर आया तो उसने चैकअप के बाद मृत घोषित कर दिया। अगर वृंदाव न को इलाज मिल जाता तो वह बच जाता।
राकेश धाकड़
परिजन, ग्राम कनाखेड़ी, शिवपुरी
यह बोले डॉक्टर
पहले परिजन निजी अस्पताल में मरीज को ले गए थे वहां से जब जिला अस्पताल में मरीज को लेकर आए थे वह पहले से ही मृत था। ऐसे में डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाए जाना गलत है।
डॉ.संतोष पाठक
जिला चिकित्साल, शिवपुरी
जिला चिकित्सालय में हृदय रोग से मरीज वृन्दावन धाकड़ की मौत हुई है जिस पर परिजनों ने जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों पर आरोप लगाए है हम मामले को दिखवा रहे है जो भी होगा मामले की जांच उपरांत आगामी कार्यवाही की जाएगी।
सुनील खेमरिया
निरीक्षक, थाना कोतवाली, शिवपुरी
पहले परिजन निजी अस्पताल में मरीज को ले गए थे वहां से जब जिला अस्पताल में मरीज को लेकर आए थे वह पहले से ही मृत था। ऐसे में डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाए जाना गलत है।
डॉ.संतोष पाठक
जिला चिकित्साल, शिवपुरी
जिला चिकित्सालय में हृदय रोग से मरीज वृन्दावन धाकड़ की मौत हुई है जिस पर परिजनों ने जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों पर आरोप लगाए है हम मामले को दिखवा रहे है जो भी होगा मामले की जांच उपरांत आगामी कार्यवाही की जाएगी।
सुनील खेमरिया
निरीक्षक, थाना कोतवाली, शिवपुरी

No comments:
Post a Comment