8.29 करोड़ की राशि से स्वीकृत देहरदा-ईसागढ़ सड़क मार्ग निर्माण का विधायक ने किया शुभारंभशिवपुरी- जब किसी भी शहर की या क्षेत्र की सड़कें दुरूस्त होंगी तब निश्चित रूप से उस क्षेत्र का विकास भी अग्रणीय होगा और कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लिए व्यापार और यात्रियों के लिए मुख्य मार्ग माने जाने वाले देहरदा-ईसागढ़ जो कि बीते लंबे समय से बदहाल था लेकिन अब इस मार्ग का निर्माण कार्य 8.29 करोड़ की राशि से प्रारंभ कर दिया गया है निश्चित ही देहरदा-ईसागढ़ सड़क मार्ग से कोलारस ही नहीं बल्कि संपूर्ण जिले का विकास होगा। उक्त बात कही कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने जो स्थानीय देहरदा-ईसागढ़ सड़क मार्ग के निर्माण कार्य का शुभारंभ देहरदा तिराहे पर करते हुए उपस्थितजनों को संबेाधित कर रहे थे।
इस दौरान स्थानीय नागरिकों के द्वारा कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी का पुष्पगुच्छ व माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया कि उनके प्रयासों से इस बदहाल मार्ग का अब दुरूस्तीकरण लंबे समय बाद किया जा रहा है जिससे एक ओर जहां आमजन को राहत मिलेगी तो वहीं दूसरी ओर अशोकनगर और भोपाल को जोडऩे वाले इस मार्ग से व्यापार के नए द्वार भी खुलेंगें। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों की मौजूदगी में स्वयं विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने सड़क निर्माण के लिए आई मशीनों का पूजन किया तत्पश्चात रोड़ रोलर के माध्यम से सड़क मार्ग निर्माण की शुरूआत की गई। बताना होगा कि लंबे समय से देहरदा से ईसागढ़ सड़क मार्ग गड्ढे होने से बहुत खराब हो गया था।
जिससे इस मार्ग पर आवागमन में काफी परेशानी होने से इस सड़क की मरम्मत एवं डामरीकरण किए जाने के लिए विभाग से मेरे द्वारा मांग की गई थी। जिस पर कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी की मांग पर इस देहरदा-ईसागढ़ सड़क की मरम्मत एवं डामरीकरण हेतु 8.29 करोड़ की राशि स्वीकृत होकर टेंडर उपरांत अब कार्य प्रारंभ हुआ है, जिसमें सभी क्षेत्रवासी एवं कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर विकास के इस कार्य में अपना योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment