शिवपुरी-मुस्लिम धर्मप्रेमीजनों के पवित्र माह रमजान के अवसर पर स्थानीय पुरानी शिवपुरी स्थित शाही जामा मस्जिद प्रांगण में सांप्रदायिक सौहार्द्र के मद्देनजर मस्जिद कमेटी प्रबंधन के द्वारा रोजा अफ्तार का आ
योजन किया गया। यहां मस्जिद में अफ्तार के समय मुफ्ती सुब्हानी साहब पेश इमाम के द्वारा देश में अमन शांति भाईचारे के लिए दुआ कराई और यहां आयेाजित रोजा अफ्तार में भाग लिया गया।
इस अवसर अवसर पर पूर्ब नगर पालिका अध्यक्ष जगमोहन सिंह सेंगर, रिंकू जैन, चंदू बंसल मेडिकल वाले, सुरेंद्र रजक पार्षद, एपीएस चौहान पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष, भरत अग्रवाल (नारियल वाले), मुकेश राठौर व आरएसएस अध्यक्ष शास्त्री जी, जहीर मंसूरी, पुरूषोत्तम गुप्ता सेसईवाले, चंगेज पठान, राजू पठान सहित मस्जिद के सदर खलील खान ने उपस्थित समस्त समाज बन्धुजनों सहित सांप्रदायिक सौहार्द्र में शामिल समस्त रोजा अफ्तार में भाग लेने वाले लोगों का आभार जताया।
बता दें कि इन दिनों दया और दान केरूप में मनाए जाने वाले पवित्र रमजान के माह को लेकर मुस्लिमस समाज के द्वारा निर्धारित समयानुसार मस्जिदों सहित अपने-अपने घरों में नमाज पढ़ी जा रही है और इसके अलावा दान-दया के रूप में गरीब, निर्धन व निराश्रितों सहित वह तबका जो कहीं ना कहीं इस पवित्र माह को मनाने में असमर्थ नजर आता है उसे संबंल संबंल प्रदान करते हुए रोजा अफ्तार कराया जाता है और उससे आवश्यक जरूरी सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है ताकि वह रमजान के इस माह में अपनी जरूरतों को पूरा करते हुए पवित्र रमजान माह अपने घर-परिवार और समाजजनों के साथ मिलकर मनाऐं।
No comments:
Post a Comment