---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, June 5, 2022

हितग्राहियों को दें भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी : भदौरिया



शिवपुरी भाजपा जिला कार्यसमिति बैठक आयोजित

शिवपुरी। भाजपा केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता घर-घर जाकर ग्रामीणों को दें। साथ ही कार्यकर्ताओं पार्टी की गाइड लाइन पर चलते हुए संगठन के कार्य करें और अनुशासन में रहकर पार्टी की रीति नीति को जन जन तक पहुंचाएं। हमने संगठन में नीचे तक कार्य किया है और एक मजबूत तंत्र खड़ा किया है। उप्र में लोग कहते थे कि इस बार भाजपा की सरकार नहीं आएगी लेकिन पंचायत व नगरीय चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अथक मेहनत व परिश्रम किया और लगभग 98 प्रतिशत चुनाव जीते और यही कारण रहा कि उप्र में फिर से भाजपा की सरकार आई। ऐसी ही मेहनत व परिश्रम कार्यकर्ता इन पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव में करें क्योंकि पार्टी जीतेगी तो हम सबका सम्मान होगा। यह बात भाजपा संगठन प्रभारी केशवसिंह भदौरिया ने होटल पीएस में आयोजित भाजपा की कार्यसमिति की बैठक में कही। 

जिला मीडिया प्रभारी विकास दंडौतिया ने बताया कि बैठक में जिलाध्यक्ष राजू बाथम, राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त नरेंद्र बिरथरे, जसवंत जाटव, प्रहलाद भारती, कार्यसमिति सदस्य हरवीर रघुवंशी, केशवसिंह तोमर, हरवीर रघुवंशी, ओमप्रकाश खटीक, आकाश शर्मा,  पूर्व विधायक माखनलाल राठौर, जितेंद्र, जगदीश, महामंत्री सोनू बिरथरे, गगन खटीक, पृथ्वीराज जादौन सहित कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। 

प्रदेश महामंत्री रणवीर रावत ने चुनावों में सामंजस्य स्थापित करते हुए भाजपा के प्रत्याशियों को विजय श्री दिलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में भाजपा की विचारधारा को पोषित करने वाला कार्यकर्ता जीते। हमने संगठन का नीचे तक विस्तार किया है। बूथ पर बैठक करें। 8 वर्षों में देश की जो स्थिति बदलीे है उसको जाकर लोगों को बताएं। जब तक आप लोगों को जाकर भाजपा की लाभकारी योजनाओं के बारे में नहीं बताएंगे तब तक कुछ नहीं होगा। 10 से महाजनसंपर्क अभियान शुरू होगा। 

जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने बताया कि आगामी दिनों में मंडलों पर मंडल कार्यसमिति का आयोजन किया जाएगा एवं 10 जून को मतदान केंद्र स्तर पर बूथों पर बैठकों का आयोजन किया जाएगा। बूथों की बैठक ऊर्जा उत्साह ढोल नगाड़े के साथ की जाएगी। मंडलों की बैठक पर निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी। आगामी केंद्र सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल की पूर्णता पर आयोजित होने वाले रचनात्मक कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम में आभार विपिन खेमरिया ने व्यक्त किया।

No comments: