---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, June 10, 2022

चौरासी क्षैत्र महिला सभा ने निर्जला एकादशी पर वृतकथा के साथ शीतल शरबत वितरण कर पुण्य कार्य किया


शिवपुरी।
चौरासी क्षैत्र गहोई वैश्य महिला सभा अध्यक्ष ज्योति अनिल डेगरे एवं कार्यकारिणी पदाधिकारियों के साथ ,धार्मिक उत्सव निर्जला एकादशी एवं मां गायत्री जयंती के पावन अवसर पर विष्णु मंदिर सिद्धैश्वर रोड पर आयोजित कार्यक्रम मे भक्तजनों, दर्शनार्थियों, श्रद्धालुओं को ठंडा मीठा शरबत पिला कर,एवं वितरित कर सेवा कार्य करके पुण्य लाभ अर्जित किया। इस अवसर पर महिलाओं ने भक्ति भाव के साथ निर्जला एकादशी महत्व की कथा को श्रवण कर लक्ष्मी पति भगवान विष्णु के दरबार मे दर्शन कर सर्व समाज की सुख सम्रद्धि की कामना की। इस अवसर पर महिलाओं मे तरूणा नीखरा, रेखा कंदेले, रजनी बिलैया, शिवपुरी महिला मण्डल अध्यक्ष सुनीता अशोक कनकने, मेघा नगरिया, कीर्ति नीखरा, प्रीति सेठ, कल्पना बिलैया, आराधना बिलैया सहित महिला मण्डल शामिल रही।

No comments: