---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, June 20, 2022

मतदान केन्द्रों का एसडीएम नाडिया ने किया निरीक्षण


आचार संहित का उल्लंघन करने वाले दो वाहनों के खिलाफ कार्यवाही

शिवपुरी/पोहरी। आगामी 8 जुलाई को ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच एवं पंच के पदों के लिए होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद बना हुआ है। मतदाता स्वतंत्र रूप से अपने मत का प्रयोग कर सके इसे सुनिश्चित करने के लिए एसडीएम पोहरी राजन बी नाडिया लगातार मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में एसडीएम श्री नाडिया द्वारा आज पर्यवेक्षक, एसडीओपी पोहरी साहिद मुमताज, थाना प्रभारी पोहरी जितेन्द्र चंदोलिया के साथ भटनावर के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। मतदान की तैयारियों को भलीभांति परखा। निरीक्षण के दौरान दो वाहन लाउड स्पीकर के साथ मिले, जो धारा 188 मप्र कोलाहल अधिनियम का उल्लंघन करते हुए पाए गए। जब उनसे प्रचार-प्रसार संबंधी परमिशन मांगी गई तो दिखाने में असमर्थ रहे। आचार संहिता का उल्लंघन करने पर एसडीएम के निर्देशन पर उक्त दोनों वाहनों को पोहरी थाना परिसर में रखवा दिया गया।

No comments: