---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, June 19, 2022

पंचायत मंत्री से मिले डॉ राघवेंद्र शर्मा, सीसीएफ की गतिविधियों से कराया अवगत


शिवपुरी- मध्य प्रदेश की पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया से आज चाइल्ड कंजर्वेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र शर्मा एवं सचिव कृपाशंकर चौबे ने सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर राघवेंद्र शर्मा ने हाल ही में फाउंडेशन द्वारा  भोपाल में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस के आयोजन और उसमें हुए महत्वपूर्ण बाल कल्याण से जुड़े विमर्श की जानकारी पंचायत मंत्री को दी । 

प्रदेश की पंचायतों में गठित होने वाली बाल संरक्षण समितियों के संबंध में भी डॉ शर्मा ने पंचायत मंत्री से महत्वपूर्ण चर्चा की है ।इस अवसर पर चाइल्ड कंजर्वेशन फाउंडेशन कि बेबनार श्रंखला को गिनीज बुक में दर्ज किए जाने की गौरवपूर्ण उपलब्धि के बारे में भी पंचायत मंत्री को अवगत कराया  गया,साथ ही देश भर में चाइल्ड कंजर्वेशन फाउंडेशन द्वारा बाल संरक्षण एवं किशोर न्याय कानून को लेकर चलाये जा रहे प्रकल्पों के बारे में भी विस्तृत जानकारी पंचायत मंत्री को सचिव डॉ कृपाशंकर चौबे द्वारा प्रदान की गई।डॉ राघवेंद्र द्वारा लिखी गई पुस्तक भारत के परमवीर की प्रति भी इस अवसर पर भेंट की गई।

No comments: