---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, June 7, 2022

पुराने शिक्षकों को आज भी नमन करता हूँ : एस.पी.राजेश सिंह चंदेल


उत्कृष्ट शिक्षकों का किया सम्मान

शिवपुरी-निपुण भारत के अंतर्गत मिशन अंकुर कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 1 एव 2 मे अध्यापन कराने वाले शिक्षकों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के चतुर्थ बेच के समापन किया गया। एसपी राजेश सिंह चंदेल ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए शाउमावि मॉडल स्कूल शिवपुरी मे अपने उद्बोधन मे कहा कि मैं आज भी अपने पुराने शिक्षकों को याद करता हूँ, मैं आज जो भी हूँ उन शिक्षकों के कारण हूँ इसलिए बेहतर राष्ट्र के निर्माण मे सहयोग करते हुए एवं बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए पूरी ईमानदारी के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें। 

जिला परियोजना समन्वयक मनोज निगम द्वारा अपने उद्बोधन मे कहा कि शिक्षकों ने इस भारी धूप मे जो भी प्राप्त किया उसे बच्चों तक लेकर जाएँ, एवं अंकुर मिशन के तहत यह कार्यक्रम जो संचालित किया जा रहा है उसे निर्देश अनुसार संस्थाओ मे संचालित करें, प्रशिक्षण मे उत्कृष्ट सहभागिता करने बाले जिन शिक्षकों ने सहयोग किया उनमे लक्ष्मी सगर, अंजना दंडोतिया, भवना सगडे, बृजलता शर्मा, रेखा राजे, पीडी जोसी, रेखा रघुवंशी, विमलेश गौड़, रामनिबास सोमर, अमित गुप्ता, इमरान खान, मुन्ना लाल योगी, उमा रघुवंशी, विजय कुमार मोतिया, अंशु शर्मा, रश्मि वर्मा, नीलम नरवरिया, साधना अग्रवाल, मधू साहू, उर्वशी शर्मा, मास्टर ट्रेनर निर्मल जैन, महवीर मुदगल, जबाहर सिंह, राम लखन राठोर शामिल है। 

इस प्रशिक्षण को सफल बनाने मे जो टीम कार्य कर रही थी उनको भी पुलिस अधीक्षक के द्वारा सम्मानित किया गया, जिसमे सुनील राठोर, राजेश खत्री, दिनकर नीखरा, कैलाश नारायण शाक्य, हेमंत, प्रदीप शर्मा शामिल है। सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने बाले शिक्षकों को प्रमाण पत्र बांटे गए। बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर द्वारा बताया गया कि चौथे बेच का शानदार समापन आज हुआ, पंचम बेच 8 जून से प्रारंभ होगा, अभी तक 286 शिक्षकों मे अंकुर मिशन के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया गया है। कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए पुलिस अधीक्षक को स्मृति चिन्ह एवं पौधा बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर एवं उनकी टीम द्वारा प्रदाय किया गया।

No comments: