---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, June 9, 2022

प्रेक्षक श्री तिवारी ने लिया जनपद शिवपुरी और करैरा के मतदान केंद्रों का जायजा


शिवपुरी-
प्रेक्षक अनूप तिवारी ने जनपद पंचायत शिवपुरी के ग्राम कोटा, हातोद, अर्जुनगवाँखुर्द, नीमडाँडा, हाथीगढा, भगौरा, करई, सुरवाया, दादौल, मौहम्मदपुर के मतदान केन्द्र कमांक 120,121,122,123,124,125,197,119,118,117,113,114,104,112 कुल 14 मतदान केन्द्रो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जनपद पंचायत करैरा के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम सिरसौद, अमोला के मतदान केन्द्र कमांक 49 से 65 तक कुल 17 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया एवं संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये गये। 

साथ ही करैरा विकासखण्ड मुख्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु बनाये गये स्ट्रांग रूम सामग्री वितरण स्थल, मतगणना स्थल सामग्री वापिसी स्थल एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। तहसील नरवर आने वाले ग्राम रामनगर, करही, छितरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 154,155,156 एवं 72 से 80 कुल 12 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। साथ ही नरवर विकासखण्ड मुख्यालय के शासकीय उत्कृष्ट मा.वि.में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव हेतु बनाये गये स्ट्रांग रूम सामग्री वितरण स्थल, मतगणना स्थल सामग्री वापिसी स्थल एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।

No comments: