Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, June 30, 2022

सोशल मीडिया पर कोई बात जंगल की आग से भी तेजी से फैलती है : रवि गोयल


वल्र्ड सोशल मीडिया डे पर संवाद कार्यक्रम आयोजित

शिवपुरी। सोशल मीडिया की ताकत का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यह रातों-रात किसी को स्टार बना सकता है तो किसी को आसमान से जमीन पर भी ला सकता है। सोशल मीडिया पर कोई बात जंगल की आग से भी तेजी से फैलती है।कम्युनिकेशन की दुनिया में टेलीफोन का दौर सबसे बड़ा परिवर्तन वाला दौर था। उसके बाद फैक्स मशीन ने मोर्चा संभाला और अब सोशल मीडिया दुनिया का सबसे बड़ा कम्युनिकेशन सिस्टम हो गया है। सोशल मीडिया के इस दौर में कोई भी किसी से सेकेंडों में जुड़ सकता है। सोशल मीडिया की ताकत का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यह रातों-रात किसी को स्टार बना सकता है तो किसी को आसमान से जमीन पर भी ला सकता है। 
यह कहना था शक्ति शाली महिला संगठन द्वारा बाण गंगा मंदिर परिसर में आयोजित संवाद कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में कहीं। हर साल 30 जून को सोशल मीडिया डे के तौर पर मनाया जाता है। प्रोग्राम में प्रमोद गोयल ने कहा की  इसकी शुरुआत मेसेबल  ने 30 जून 2010 को की थी।  मेसेबल एक टेक्नोलॉजी वेबसाइट है। सोशल मीडिया दिवस को मनाने का मतलब पूरी दुनिया के कम्युनिकेशन सिस्टम को एक सम्मान देना है। आज हर कोई हर दिन कोई-ना-कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहा है। हर साल लोग 30 जून को  सोशल मीडिया दिवस सेलिब्रेट करते हैं।

सोशल मीडिया पर प्रत्येक 60 सेकेंड में क्या-क्या होता है?
2020 की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रत्येक 60 सेकेंड में यूट्यूब पर 4,320 मिनट के वीडियो अपलोड होते हैं। इंस्टाग्राम पर प्रत्येक एक मिनट में 2,16,00 नए फोटोज अपलोड होते हैं। इसके अलावा पिंटरेस्ट पर हर 60 सेकेंड में 3,472 फोटो पिन होते हैं और फेसबुक पर 2,460,000 कंटेंट शेयर होते हैं। प्रत्येक 60 सेकेंड में 2,77,000 ट्वीट किए जाते हैं। स्नैपचैट पर हर रोज 6 अरब वीडियो देखे जाते हैं। प्रोग्राम में शक्ति शाली महिला संगठन की पूरी टीम ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment