---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, July 3, 2022

वार्ड क्रं.17 में युवा प्रत्याशी के तौर पर राजा यादव को मिल रहा जनसमर्थन


शिवपुरी। 
यदि कहीं कोई वार्ड में नव युवा प्रत्याशी नजर आता है तो वह वार्ड क्रं.17 यहां से पूर्व में भाजपा के टिकिट पर चुनाव लडऩे वाले राजा यादव भाजपा के प्रत्याशी है। अलसुबह से लेकर देर सायं और रात्रि तक वह पूरे वार्ड क्रं.17 के घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर जनसमर्थन हासिल कर रहे है। वार्ड में राजा यादव एक सरल, सहज और साफ-स्वच्छ व मिलनसार छवि के रूप में जाना-पहचाना नाम है यही कारण है कि स्वत: ही स्थानीय लोग राजा यादव को अपना आर्शीवाद प्रदान कर उसे आगामी भविष्य की शुभकामनाऐं दे रहे है बाबजूद इसके लगातार वार्ड में जनसंपर्क और लोगों से सतत जुड़ाव का कार्य राजा के द्वारा भलीभांति किया जा रहा है। इस दौरान राजा यादव के अन्य समर्थक व सहयोगी मित्रगण भी अपनी ओर से हर संभव कैंपेन चलाकर सोशल मीडिया और स्थानीय लोगों के बीच पार्षद प्रत्याशी राजा यादव के लिए जनसमर्थन मांग रहे है और वह आने वाली 13 जुलाई को भाजपा प्रत्याशी राजा यादव के लिए कमल के फूल का बटन दबानेा को लेकर वार्डवासियों से अपील कर रहे है व पेम्पलेट आदि का वितरण कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

No comments: