Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, July 22, 2022

वार्ड क्रं.23 से विजयी हुए पूर्व पार्षद निर्दलीय प्रत्याशी बबलू खान


मतदाताओं का आभार मानते हुए दिलाया विश्वास, वार्ड के विकास में सभी की सहभागिता से होंगें विकास के सभी कार्य

शिवपुरी- नगर पालिका परिषद क्षेत्र के वार्ड क्रं.23 से पूर्व पार्षद निर्दलीय प्रत्याशी बबलू खान एक बार फिर से क्षेत्र में अपने परस्पर मिलन-व्यवहार और क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की बदौलत पार्षद चुने गए है। उन्हेांने यहां प्रमुख दल भाजपा से प्रत्याशी राजकुमारी परिहार सहित अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी जुबैर खान को पराजित करते हुए संघर्ष पूर्ण मुकाबले में 44 मतों से विजयश्री का वरण किया। यहां बबलू खान के विजयी होने पर उनके समर्थकों के द्वारा वार्ड आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया व मतदाताओं के घर-घर जाकर बबलू खान ने अपने अमूल्य मत को प्रदान करने पर सभी मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया। 

इस दौरान फिजीकल कॉलेज स्थित साईंस कॉलेज प्रांगण में हुई मतगणना के दौरान विजयी होने पर पार्षद निर्वाचित बबलू खान को जीत का प्रमाण पत्र कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के द्वारा प्रदाय किया गया और अपनी शुभकामनाऐं देते हुए बबलू खान को और आगे इसी तरह से नगरीय सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर योगदान देने की बात कही। यहां बबलू खान के द्वारा सभी वार्डवासियों को आश्वस्त किया गया कि जो महती जिम्मेदारी पुन: एक निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मतदाताओं ने दी है निश्चित रूप से वह इसका पूर्ण जबाबदेही के साथ निर्वहन करेंगें और समस्त वार्डवासियों के सुख-दु:ख में सम्मिलत होकर वार्ड के विकास में सभी के साथ सहभागी होकर अपना योगदान देंगें। इस दौरान वार्डवासियों के द्वारा फूलमाला व मिष्ठान खिलाकर बबलू खान को विजयी होने पर स्वागत करते हुए बधाईयां दी गई।

No comments:

Post a Comment