Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, July 22, 2022

वृहद वृक्षारोपण एवं रक्तदान कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बैठक आयोजित


शिवपुरी-
मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना है। उक्त कार्यक्रमों को सफल बनाने के उद्देश्य से प्रधान जिला न्यायाधीश श्री विनोद कुमार के मार्गदर्शन में श्रीमती अर्चना सिंह जिला न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को एडीआर भवन शिवपुरी में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में श्रीमती अर्चना सिंह ने कहा कि हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को एक संतुलित पर्यावरण प्रदान कराना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। अत: पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाए जाए। इस हेतु श्रीमती सिंह ने शासन के समस्त विभागों व अन्य समस्त गैर शासकीय व सामाजिक संगठनों एनजीओ से अपील की कि इस वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएं। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में आम नागरिक भी स्वैच्छिक रूप से रक्तदान हेतु उपस्थित हो ऐसे जागरूकता का माहौल तैयार करने की आवश्यकता है। 

बैठक में जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ.वीरेंद्र कुमार चढ़ार, भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा शिवपुरी से विजय कुमार गुप्ता, संकल्प संस्था शिवपुरी से धर्मेंद्र कुमार गुप्ता एवं शक्तिशाली महिला संगठन एनजीओ शिवपुरी से रवि गोयल, सुश्री श्रद्धा जादौन एवं लव कुमार आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment