---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, July 18, 2022

बच्चों के जीवन रक्षा का सशक्त माध्यम दस्तक अभियान : एडीएम


नवागत एडीएम ने किया दस्तक अभियान का शुभारंभ

शिवपुरी-स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश स्तर पर 18 जुलाई से डेढ माह तक चलने वाले दस्तक अभियान का जिला स्तर पर शुभारंभ नबागत् एडीएम श्रीमती नीतू माथुर ने किया। इस अवसर पर बच्चों को बिटामिन ए की दवा पिलाई गई तथा खुशाहाली के लिए एक पौधा भी रोपा गया।

उल्लेखनीय है कि 9 माह से पांच बर्ष तक के बच्चों में डायरिया, दस्त, निमोनिया, कुपोषण, जन्मजात विकृति जैसी जान लेवा बीमारियों की त्वरित पहचान एवं उपचार प्रबंधन हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश स्तर पर दस्तक अभियान प्रारंभ किया गया है। यह  अभियान 18 जुलाई से 31 अगस्त तक चलेगा। जिसका शिवपुरी जिले में शुभारंभ जिले की नवागत् एडीएम श्रीमती नीतू माथुर के कर कमलों से मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन, महिला एवं बाल विकास विभाग के डीपीओ देवेन्द्र सुंदरयाल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनएस चौहान, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर, डीएचओ 2 डॉ रोहित भदकारिया, डीपीएम डॉ शीतल व्यास, आरबीएसके डीईआईएम अखिलेश शर्मा, एलडीसी फार एमआईएस सुनील जैन, डॉ वैष्णों देवी चंदोरिया, डा.ॅ सत्यप्रकाश राजावत, डॉ प्रवीण वर्मा, शक्तिशाली महिला संगठन के संचालक रवि गोयल एवं उनका स्टाफ , आशा कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ता, डब्लू सीडी सुपर बाइजर तथा क्षैत्रवासी उपस्थित थे। 

कार्यक्रम को संम्बोधित करते हुए एडीएम श्रीमती नीतू माथुर ने दस्तक अभियान को बच्चों की जीवन रक्षा का सशक्त माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि बच्चों में बहुत बीमारियां साफ सफाई की कमि से हो जाती है जिनसे धीरे-धीरे बडी समस्या बन जाती है जो कई बार जान लेवा साबित होती है। इस दस्तक अभियान के साथ व्यक्तिगत् स्वच्छता के लिए आम ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया जाए।

कार्यक्रम में डीपीओ देवेन्द्र सुंदरयाल ने कहा कि दस्तक अभियान में महिला एवं बाल विकास विभाग स्वास्थ्य विभाग को हर सहयोग करेगा। मैदानी स्तर से जिला स्तर तक कोई कोर कसर नही छोडी जाएगी। कार्यक्रम का संचालन महिला शक्तिशाली संगठन के संचालक रवि गोयल ने किया।

No comments: