Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, July 18, 2022

अपने सेवा कार्यों और उत्कृष्ट अध्यक्षी कार्यकाल से जेसीआई शिवपुरी डायनामिक को मिले दर्जनो अवार्ड



संस्था अध्यक्ष श्रीमती किरण उप्पल को मिला उत्कृष्ट प्रेसिडेंट अवार्ड

शिवपुरी-पीडि़त मानव सेवा हो चाहे प्राकृतिक पर्यावरण संरक्षण, प्रतिभा प्रदर्शन, रक्तदान जैसे अनेकों सेवा भावी कार्य जिनसे आम जनता को लाभ मिले और जन मानस की सेवा के साथ अपने सेवा कार्यों से समाजसेवी संस्था जेसीआई डायनमिक संस्था अध्यक्ष श्रीमती किरण उप्पल के द्वारा किए गए सेवा भावी कार्यों का परिणाम है कि संस्था को दर्जनो अवार्ड प्राप्त हुए है। 

ग्वालियर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एक ओर जहां उत्कृष्ट अध्यक्ष के रूप में श्रीमती किरण उप्पल को अवार्ड प्रदान किया गया तो वहीं संस्था के सेवा कार्यों को देखते हुए 12 अवार्ड भी प्राप्त हुए है। जिससे जेसीआई शिवपुरी डायनमिक संस्था के अंचल शिवपुरी का नाम संपूर्ण प्रदेश और देश में जेसीआई संस्था के उद्देश्यों की पूर्ति को लेकर परचम फहरा दिया है जिस पर अनेकों संस्थाओं ने भी बधाई-शुभकामनाऐं देकर इस तरह के सेवा कार्यों से प्रेरणा लेने की बात कही। 

इस अवार्ड समारोह में उत्कृष्ट अध्यक्ष का सम्मान ग्रहण करते हुए संस्था अध्यक्ष श्रीमती किरण उप्पल ने अपने इन सभी अवार्डों को संस्था के प्रत्येक सदस्य और उनके सेवा कार्यों में सहभागिता के लिए समर्पित किया और सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्था की सचिव अनु मित्तल, फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ सुषमा पांडे, वाइस प्रेसिडेंट साधना शर्मा, ज्योति त्रिवेदी, मीना दुबे, मोनिका सचदेवा, शिल्पा दुबे, कविता अरोरा, वर्षा जैन, मोनिका तोमर, शैलजा शर्मा व सोनलता गौड़ शामिल रही।

इन सेवा कार्यों में मिले दर्जन भर उत्कृष्ट अवार्ड
जेसीआई शिवपुरी डायनमिक संस्था को अपने सेवा कार्यों और संस्था अध्यक्ष के रूप में सफल कार्य करने वाली संस्था अध्यक्ष श्रीमती किरण उप्प्ल को बेस्ट प्रेसिडेंट अवॉर्ड जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक प्रदान किया गया। इसके साथ ही अन्य अवार्डों में आउटस्टैंडिंग ग्रोथ एंड डेवलपमेंट प्रोग्राम ऑफ द रीजन जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक, आउटस्टैंडिंग लेडी लोकल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ द रीजन विनर, आउटस्टैंडिंग जूनियर जेसी ऑफ द रीजन कार्तिकेय उप्पल, आउटस्टैंडिंग एचजीएफ जेसीआई फाउंडेशन मेंबर ऑफ द रीजन, चैंपियन अवार्ड, आउटस्टैंडिंग लेडी लोकल आर्गेनाइजेशन ऑफ द रीजन किरण उप्पल, आउटस्टैंडिंग जूनियर जेसी एक्टिविटीज ऑफ द रीजन शिवपुरी डायनामिक, आउटस्टैंडिंग पब्लिक रिलेशन प्रोग्राम ऑफ द रीजन सुपर डायनामिक, आउटस्टैंडिंग लोकल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ द रीजन सेकंड रनर अप, आउटस्टैंडिंग लेडी जेसीआई मेंबर ऑफ द रीजन डॉ सुषमा पांडे, एप्रिसिएशन अवार्ड श्रीमती वर्षा जैन-शिल्पा दुबे व अन्य प्रतियोगिताओं में शिवपुरी डायनामिक ने बाजी मारी।

No comments:

Post a Comment