Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, July 17, 2022

विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के विधानसभा क्षेत्र के निकाय चुनाव में मिली भाजपा को बढ़त, कांग्रेस का सूपड़ा साफ



15 परिषद सदस्यों में 2 का निर्विरोध शेष के लिए हुए मतदान में 10 पर भाजपा शेष निर्दलीय के कब्जे में

शिवपुरी/बदरवास-नगर निकाय प्रथम चरण में मतदान बदरवास नगर परिषद का जिसमें आज प्रणाम आने के बाद यह रहा कि 10 सीटों पर भाजापा और 5 सीटों पर निर्दलीय का कब्जा रहा, कांग्रेस यहां अपना खाता भी नहीं खुल सकी। बता दें कि बदरवास ग्राम पंचायत से लेकर आज तक नगर परिषद में कांग्रेस का दबदबा और बोलबाला रहा अभी तक यह सीट कांग्रेस के कब्जे में रही लेकिन पहली बार भाजपा ने ऐतिहासिक जीत के बाद अपने कब्जे में नगर परिषद बदरवास को ले लिया। बता दे की 15 सीटों में से 13 सीटों पर चुनाव हुआ जिसमें 2 सीटें निर्विरोध रही जिसमें वार्ड क्रमांक 3 से गोपाल परिहार का निर्विरोध भाजपा के प्रत्याशी बानू बैरागी ने अपना नामांकन वापस लिया, इस प्रकार वार्ड क्रमांक 3 निर्विरोध रैली वहीं पर वार्ड क्रमांक 5 में एक फार्म भाजपा पर और एक निर्दलीय फार्म डाला गया जिससे असमंजस बैठने के कारण निर्दलीय व्यक्ति ने अपना नामांकन वापस लिया और वार्ड क्रमांक 5 से राजेन्द्र ग्वाल निर्विरोध चुने गए।
विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के प्रयास रंग लाए

नगर परिषद बदरवास के आए चुनावी परिणाम में कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के प्रयास रंग लाए कि उन्होंने अपने अथक प्रयासों से अपने समर्थकों को एक ओर जहां विजयश्री दिलाने में महती भूमिका निभाई तो वहीं दूसरी ओर नगर परिषद बदरवास को लंबे समय बाद कांग्रेस के कब्जे से मुक्त कराकर भाजपा की झोली में परिषद का अध्यक्ष डाला गया। कोलारस क्षेत्र की नगर परिषद में विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के द्वारा किए गए कार्यों और जनमानस के बीच विधायक की साफ-स्वच्छ छवि ने इस नगरीय निकाय चुनाव में मतदाताओं पर काफी असर दिखाया और विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के समर्थकों ने भी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ते हुए विजयश्री प्राप्त करते हुए एक भी कांग्रेस प्रत्याशी को चुनाव मैदान में विजय नहीं होने दिया और पूरी बदरवास नगरीय निकाय में इस बार भाजपा के व निर्दलीय प्रत्याशी ही परिषद का संचालन करेंगें।

पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह यादव की पुत्री बनेंगी जिला पंचायत अध्यक्ष!

एक ओर जहां नगरीय निकाय में कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने महती भूमिका निभाते हुए परिषद का अध्यक्ष बनाना तय कर लिया है तो वहीं दूसरी ओर पंचायत की सरकार में अग्रणीय भूमिका निभाते हुए कोलारस क्षेत्र से पूर्व विधायक महेन्द्र यादव ने भी अपनी पुत्री नेहा यादव को विजयश्री दिलाकर जिला पंचायत अध्यक्ष की आसंदी हासिल करने की पूर्ण व्यवस्था कर ली है। यहां बताया गया है कि महेन्द्र यादव के साथ 16 जिला पंचायत सदस्य साथ है ऐसे में यहां बहुमत के साथ जिला पंचायत की कुर्सी पर महेन्द्र यादव की पुत्री की ताजपोशी है और जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन की तिथि भी घोषित हो चुकी है जिसमें 29 जुलाई को जिला पंचायत सदस्य अपने मत का प्रयोग करते हुएा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार का चयन करेंगें।

इस प्रकार रहा बदरवास नगर परिषद पर भाजपा और निर्दलीयों को कब्जा
वार्ड क्रमांक 1 सीमा दिलीप गर्ग भाजपा 503 ,मीना उमेश गुप्ता कॉन्ग्रेस 95,नोटा 09
वार्ड क्रमांक 2 प्रयाग भाई 559 राजा पार्क उषा नरेंद्र कुमार ह्म्61 कॉन्ग्रेस, बबीता परिहार निर्दलीय 19 ,नोटा 03
वार्ड क्रमांक 3 निर्विरोध राकेश परिहार
वार्ड क्रमांक 4 गुड्डी यादव भा जा पा 142 ,पिंकी यादव कांग्रे 17, प्रमिला नरेंद्र यादव निर्दलीय 491, नोटा 22
वार्ड क्रमांक 5 भाजपा निर्विरोध राजेंद्र ग्वाल
वार्ड क्रमांक 6 मनोज शुक्ला कांग्रेस 122, राहुल जाट सोनू भा जा पा 494 ,नोटा 06
वार्ड क्रमांक 7 मित्ति वाई कांग्रेस 103, शोभा गोपाल सुमन 550 , गुडयि़ा बाई चंदेल 180, नोटा 12
वार्ड क्रमांक 8 नरेंद्र कुमार आर्य कांग्रेस 229 ,परमाल परिहार भाजपा 303, राकेश परिहार निर्दलीय 40, नोट 05
वार्ड क्रमांक 9 प्रमिला राजू ग्वाल भाजपा 232 शीला कमलेश ग्वाल निर्दलीय 228 , नोटा 15
बाढ़ क्रमांक 10 कमलेश केवट कॉन्ग्रेस 03 ,ममता राधेश्याम बंसल भाजपा 102 ,मनीता नरेंद्र ग्वाल निर्दलीय 256 ,नोटा 06
वार्ड क्रमांक 11 नसीर खान कांग्रेस 25, भूपेंद्र यादव भोले भा जा पा 299, नोटा 02
वार्ड क्रमांक 12 कुलदीप सुमित यादव भाजपा 363, संजय बैरागी कांग्रेस 264, नोटा 04
वार्ड क्रमांक 13 मुन्नी बाई कांग्रेस 40, विमलाबाई भा जा पा 182, नीलम बाई परमाल परिहार निर्दलीय 209, नोटा 03
वार्ड क्रमांक 14 रामसखी बद्री रजक कॉन्ग्रेस 125, रानी मोनू चतुर्वेदी भा जा पा 360, सावित्रीबाई निर्दलीय 80, नोटा 14
वार्ड क्रमांक 15 बादाम कुशवाह भाजपा 189, बद्री रजक कांग्रेस 35, कृष्ण गोपाल सुनील चतुर्वेदी 199 ,फूलाबाई 25, नोटा 03
इस प्रकार आज बदरवास का नगर परिषद का परिणाम रहा जिसमें भाजपा और निर्दलीय लोगों का बोलबाला रहा कॉन्ग्रेस ने इस बार बदरवास नगर परिषद मैं अपना खाता नहीं खोल पाए यह एक सोचने वाली बात है क्योंकि पिछले कई वर्षों से बदरवास नगर परिषद पर कांग्रेस का ही दबदबा रहा है।

No comments:

Post a Comment