Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, July 8, 2022

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ ने किया मतदान° शांतिपूर्ण संपन्न हुए पंचायत चुनाव


शिवपुरी में 86.42 मतदान, पोहरी में 86.05 जबकि करैरा में 85.44 प्रतिशत हुआ मतदान, शांतिपूर्ण संपन्न हुए पंचायत चुनाव

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत जिले में 3 चरणों में निर्वाचन होना है। दो चरण के मतदान हो चुके हैं। जबकि तीसरे चरण का मतदान शुक्रवार 8 जुलाई को हुआ। यहां जिले के पोहरी, करैरा और शिवपुरी विकासखंड में मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने अपने गांव राठखेड़ा में मतदान किया। शिवपुरी जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के मतदान में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुए।
पोहरी जनपद
पुरुष 55776, महिला 47977 कुल मतदान का प्रतिशत 86.42
शिवपुरी जनपद
पुरुष 52476, महिला 45505 कुल मतदान का प्रतिशत 86.05
करैरा जनपद
पुरुष 57253, महिला 50128 कुल मतदान का प्रतिशत 85.44
इस तरह कुल 1 लाख 65 हजार 505 पुरूष मतदाता जबकि 1 लाख 43610 महिला मतदाता रहीं, इस तरह कुल मतदान 309115 के साथ मतदान प्रतिशत 85.96 रहा। यहां इस चुनावी प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए पोहरी में 210 मतदान केन्द्र, करैरा में 221 मतदान केन्द्र और शिवपुरी में 208 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। कुल 639 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की भी पर्याप्त निगरानी की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने मतदान केंद्रों की निगरानी के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जो लगातार अपने-अपने क्षेत्र में मतदान व्यवस्था पर निगरानी करते हुए नजर आए। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर 3 बजे तक मतदान हुआ। बाबजूद इसके जिन मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए बूथ परिसर में मौजूद मतदाताओं के लिए टोक व्यवस्था के साथ टोकन के अनुसार ही वोटिंग कराई गई। हुए मतदान में शिवपुरी के 25 वार्ड के 113867 करैरा में 25 वार्ड में 125677 और पोहरी में 22 वार्ड के 120063 मतदाता है। सरपंच पद के शिवपुरी में 373, करेरा 467 और पोहरी में 488 अभ्यर्थी मैदान में हैं। इसमें जनपद सदस्य के लिए शिवपुरी 148, करैरा 153 और पोहरी में 134 अभ्यर्थी है। जिला पंचायत के 248 में से कुल 9 वार्डों के 83 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हे।

No comments:

Post a Comment