---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, July 8, 2022

बीटीआई के पीछे मकान में लगी आग, पार्षद प्रत्याशी ने बुझाने का किया प्रयास


शिवपुरी-
देहात थाना क्षेत्र पुरानी शिवपुरी जवाहर कॉलोनी के निकट वीटीआई के पीछे स्थित हस्सन खान के मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। यब भीषण आग रात करीब 2:30 बजे की बताई जा रही है आसपास के लोगों ने दमकल की गाड़ी को फोन लगाया जब गाड़ी नहीं आई तो लोगों ने खुद आग बुझाने का किया प्रयास। इसी दौरान वार्ड में जनसंपर्क कर रहे वार्ड क्रं.23 के कांग्रेस प्रत्याशी जुबैर खान भी पहुंचे जिन्होंने घर में लगी आग को देखा तो स्वयं की ओर से हर संभव आग बुझाने के प्रयास किए गए जिसमें काफी हद तक उन्होंने अपनी महती भूमिका निभाई और वार्ड के रहवासी हसन खान को हर संभव सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया। 

हालांकि इस दौरान धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, लेकिन गनीमत रही उस वक्त मकान में कोई भी नहीं था अन्यथा किसी बड़े हादसे की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता था। आग की लपटें इतनी तेज थी बड़ी मशक्कत के बाद आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया गया लेकिन दमकल की गाड़ी आग बुझाने सुबह तक नहीं पहुंची। बाबजूद इसके मकान में रखा पूरा घर गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया, आग इतनी भीषण थी कि मकान की छत तक नीचे गिर गई। इस घटना में गृहस्थी के समान जिसमें टीवी, फ्रिज व अन्य सामग्री जलकर पूरी तरह नष्ठ हो गई। फिलहाल फरियादी हसन खान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

No comments: