Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, August 1, 2022

तथागत फाउंडेशन एवं गायत्री परिवार का स्वास्थ शिविर संपन्न


शिवपुरी-
हेल्थ पार्क गायत्री परिवार शिवपुरी में मासिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन तथागत् फाउण्डेशन शिवपुरी एवं गायत्री परिवार ट्रस्ट शिवपुरी के तत्वावधान में किया गया जिसमें 97 रोगियों का परीक्षण डाँ रत्नेश जैन मेडिकल स्पेशलिस्ट, डाँ पी के खरे सर्जिकल स्पेशलिस्ट, डॉक्टर दिनेश अग्रवाल नेत्र चिकित्सक, डॉक्टर अक्षता श्री वास्तव दंत रोग चिकित्सक द्वारा जांच की गई। 

शिविर में नेत्र रोगी30, डायबिटीज नये रोगी 05, बल्डप्रेशर 30, हड्डी कमजोर 40, मोटापा 26, चर्म रोगी 23 एवं 27 दंत रोगियों का परीक्षण किया गया। समस्त रोगियों को समुचित चिकित्सकीय,परामर्श दिया गया. तथागत् फाउण्डेशन शिवपुरी केसंस्थापक एवं समाज सेवी आलोक एम इन्दोरिया, अखिल विश्व गायत्री परिवार शिवपुरी के समन्वयक डाँ पीके खरे, मुख्य ट्रस्टी अनिल रावत एवं राजेन्द्र राठौर, राजेंद्र गुप्ता सेठ, द्वारा डॉक्टर रत्नेश जैन, डाँ दिनेश अग्रवाल का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। योगाचार्य मुरारी लाल कुशवाह, रफीक जी,डाँ अक्षता श्रीवास्तव, संजय शाक्य उत्तरा तिवारी, सागर परिहार का पुष्पहारों से स्वागत एवं सम्मानित किया गया

डॉ दिनेश अग्रवाल हुए सम्मानित
जिला चिकित्सालय यूपी के पदस्थ आई सर्जन डॉ दिनेश अग्रवाल को मध्यप्रदेश शासन चिकित्सा विभाग के द्वारा नेत्र सर्जरी के क्षेत्र में दिए गए उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया डॉ अग्रवाल के द्वारा जिला चिकित्सालय में की गई 562 नेत्र सर्जरी के कारण मध्य प्रदेश के हेल्थ कमिश्नर में उन्हें सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया आज हुए कैंप में तथागत फाउंडेशन और जिला गायत्री परिवार के द्वारा उनका शाल श्रीफल उड़ा कर सम्मान किया गया बताना मुनासिब होगा कि डॉ अग्रवाल माह में 2 दिन तथागत फाउंडेशन के द्वारा आयोजित किए जाने वाले स्वास्थ्य शिविर में न केवल निशुल्क अपनी सेवाएं देते हैं अपितु यहां चिन्हित किए गए मरीजों की जो अस्पताल में नेत्र सर्जरी भी करते है।

No comments:

Post a Comment