Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, August 4, 2022

काव्यपाठ और विराट व्यक्तित्व से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध करने वाले थे राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त : डॉ.एच.पी.जैन






श्रीगहोई वैश्य समाज/समिति के द्वारा प्रतिभा सम्मान एवं काव्यगोष्ठी के साथ मनाई गई मैथिलीशरण जयंती

शिवपुरी-अपने जीवन में काव्य रचनाऐं, महिला सशक्तिकरण, समाज उद्वार, पर्यावरण संरक्षण, सांप्रदायिक सद्भाव को अपने काव्य पाठ और स्वयं के विराट व्यक्तित्व से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने वाले राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त ही थे जिन्होंने सदैव अपनी कविताओं के माध्यम से राष्ट्र को जागृत करने का अलख जगाया, वर्तमान परिप्रेक्ष्य में मुख्य रूप से जो समस्याऐं है वह श्री गुप्त जी की भविष्य दृष्टा को प्रमाणित करती है इसके साथ ही साकेत, यशोधरा आदि महाकाव्यों के महान रचयिता के रूप में वह पहचाने जाते है। 

राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त के जीवन पर यह प्रकाश डाला प्रसिद्ध कविकार डॉ.एच.पी.जैन ने जो स्थानीय मातोश्री होटल में श्रीगहोई वैश्य समाज/समिति के द्वारा मैथिलीशरण जयंती के अवसर पर आयोजित काव्यगोष्ठी एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपना वक्तव्य दे रहे थे। इस दौरान कार्यक्रम की काव्यगोष्ठि में कविवर घनश्यामदास योगी, सुकून शिवपुरी, श्रीराम पंडित, आशुतोष शर्मा, प्रकाशचन्द्र सेठ आदि मौजूद रहे। 

कार्यक्रम में ध्वजगीत एवं मैथिलीशरण गुप्त के जीवन पर गीत प्रस्तुति श्रीमती मंगला सेठ, वंदना चौधरी व प्रियंका विलैया के द्वारा दी गई। श्री गुप्त जी के जीवन पर विचार वंदना चौधरी, दिव्यांशी सेठ, मन्नत बड़कुल के द्वारा कविता पाठ किया गया। सुन्दर रंगोली कुं.शुभदा गुप्ता के द्वारा सजाई गई जो आकर्षण का केन्द्र रही। कार्यक्रम आयोजक श्रीगहोई वैश्य समाज/समिति अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता सेठ के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। 

कार्यक्रम में चौरासी क्षेत्र अध्यक्ष शिवशंकर सेठ, उपाध्यक्ष मनोज बड़ेरिया, गहोई समाज अध्यक्ष मदन बड़कुल, गहोई समाज समिति अध्यक्ष राजेन्द्र सेठ, रामनारायण निगोती, गिरीश चौधरी, जितेन्द्र गेडा, जयप्रकाश चौधरी पूर्व अध्यक्ष, साकेत कुरेले, दिलीप निगोती चौरासी महिला अध्यक्ष श्रीमती ज्योति डेंगरे, सचिव, तरुणा नीखरा, शिवपुरी महिला अध्यक्ष श्रीमती सुनीता कनकने, सुधा सेठ, निधि बड़कुल, सुमन, कल्पना बिलैया,मीना सेठ आभा नीखरा एवं सेकड़ों सामाजिक बंधु उपस्थित रहे। मंच संचालन श्रीमती मंगला सेठ एवं राजेन्द्र सेठ द्वारा सभी कवियों का शॉल श्रीफल से सम्मान से अतिथियों का शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया।

मेधावी छात्र-छात्राओं सहित शासकी सेवकों का हुआ सम्मान
मैथिलीशरण गुप्त जयंती के अवसर पर श्रीगहोई वैश्य समाज/समिति के द्वारा प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम भी किया गया जिसमें मेधावी छात्र-छात्राओं में कक्षा 10वीं में सार्थक पुत्र शैलेन्द्र गुप्ता 84.8, आदित्य पुत्र जितेन्द्र गेड़ा 89.5, आर्यन पुत्र सुदर्शन बड़ैरिया 93.4, दिव्यांश पुत्र सुरेन्द्र गुप्ता 81.6, किस्मत पुत्री राजशेखर कंथरिया 93.8 प्रतिशत सहित कक्षा 12वीं में कुं.सिद्धी पुत्री शैलेन्द्र-श्रीमती रेणु गुप्ता 93.8, लव पुत्र बृजमोहन नीखरा 90.9, वेदकुमार पुत्र श्रीप्रकाशचन्द्र सेठ 88.2 प्रतिशत को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। 

इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं में सारांश पुत्र संजीव सेठ, पीयूष पुत्र मुकेश गुप्ता, कुं.मुस्कान पुत्री सुरेन्द्र गुप्ता, अनुज पुत्र राजकुमार पहारिया, सार्थक पुत्र राजेन्द्र गुप्ता को भी सम्मानित किया गया। शासकीय सेवकों में सत्यम पुत्र संजीव सेठ पशु चिकित्सा विभाग, कु.शिवानी पुत्री रविशंकर बड़ैरिया केन्द्रीय एक्साई विभाग,  हर्ष पुत्र दिनेश नीखरा यूनियन बैंक, आदर्श पुत्र दिनेश नीखरा मध्यांचल ग्रामीण बैंक, गीशू पुत्र आनन्द नीखरा भिलाई स्टील प्लांट में असि.डिप्टी मैनेजर पद पर चयनित प्रतिभाओं को भी पुरूस्कृत किया गया।  

No comments:

Post a Comment