Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, August 4, 2022

महिलाओं में मेलजोल बढ़ाते तीज-उत्सव जैसे आयोजन : अध्यक्ष विष्णु गुप्ता









अग्रवाल महिला समिति ने मनाया तीज उत्सव मेला, डांस प्रतियोगिता रही आकर्षण का केन्द्र

शिवपुरी- महिलाओं में मेलजोल बढ़ाने का कार्य करते है हरियाली तीज महोत्सव जैसे मेले जिसमें शामिल होने वाली महिलाऐं एक ओर जहां आपसी समन्वय बना लेती है तो वहीं दूसरी ओर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताऐं आयेाजित कर महिलाओं की सहभागिता हो जाती है और इस तरह के आयेाजनों से बच्चे भी प्रेरणाा लेते है। महिलाओं के मेलजोल पर यह वक्तव्य दिया मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता (पिपरघार वाले)ने जो स्थानीय मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला परिसर में अग्रवाल महिला समिति के द्वारा आयोजित तीज उत्सव मेला कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान अग्रवाल महिला समिति की पदाधिकारियों के द्वारा समाज अध्यक्ष का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया साथ ही समाज की महिलाओं के द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताऐं व कार्यक्रमों को देखकर समाज अध्यक्ष के द्वारा उन्हें प्रोत्साहित किया गया।

इस अवसर पर तीज उत्सव मेले के बारे में जानकारी देते हुए प्रचार मंत्री श्रीमती दीपा बंसल ने बताया कि मध्यदेशीय अग्रवाल समाज की महिलाओं के लिए आयोजित तीज उत्सव मेला कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के कपड़ों के साथ फैंसी डे्रस, आभूषण व विभिन्न प्रकार के गेम एवं चाट व्यंजनों के स्टॉल महिलाओं द्वारा ही लगाए गए थे एवं महिलाओं के लिए मंच पर डांस प्रतियोगिता का आयोजन विशेष रूप से रखा गया। हरियाली तीज महोत्सव मेला का विधिवत शुभारंभ अग्रवाल महिला समिति ने किया, जिसमें महिला उपाध्यक्ष निशा गुप्ता, महिला महामंत्री तनुजा गर्ग, महिला सहमंत्री रेणु अग्रवाल रही। 

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अर्चना जैन ने किया। यहां डांस प्रतियोगिता का आयोजन विशेष रूप से रखा गया जिसमें प्रथम स्थान गरिमा गुप्ता, द्वितीय स्थान पूजा मंगल एवं तृतीय स्थान सरोज जैन  को मिला जिन्हें मंच से सम्मानित किया गया। इसके पश्चात महिलाओं एवं युवतियों ने हाउजी गेम खेला गया व विजेताओं को पुरस्कृत किया गया एवं लॉटरी में लकी कूपन ड्रॉ निकाला गया जिसमें 15 विजेताओं को सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के पदाधिकारी अध्यक्ष विष्णु कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष मयंक अग्रवाल, महामंत्री मनोज अग्रवाल, सहमंत्री मंत्री हिमांशु अग्रवाल, मथुराप्रसाद  गुप्ता, प्रचार मंत्री गौरव गोयल, महिला उपाध्यक्ष निशा गुप्ता, महिला महामंत्री तनुजा गर्ग, महिला सहमंत्री रेणु अग्रवाल, महिला प्रचार मंत्री दीपा बंसल एवं अन्य पदाधिकारी के अलावा अधिक संख्या में महिलाएं उपस्थित थी। इस दौरान साधना गुप्ता, कीर्ति अग्रवाल, अंजू गोयल, शिल्पी अग्रवाल, उषा गुप्ता, ऊषा मंगल, संगीता जैन, रेणु सिंघल, रीना जैन, अनुराधा बंसल, मधु जैन, बीनू गुप्ता, ममता अग्रवाल, मंजू सिंघल, रश्मि अग्रवाल आदि महिलाएँ उपस्थित रही। आभार प्रदर्शन निशा गुप्ता, तनुजा गर्ग, रेणु अग्रवाल दीपा बंलस के द्वारा व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment