Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, September 26, 2022

पुलिस द्वारा मानव दुव्र्यपार के अपराधों की रोकथाम हेतु चलाया जा रहा है जागरुकता अभियान


स्कूली बच्चों एवं युवाओं को किया जा रहा है जागरुक ,पुलिस अधीक्षक ने किया जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ  

शिवपुरी-पुलिस द्वारा नोडल चाइल्ड लाइन शिवपुरी के सहयोग से मानव दुर्व्यापार के अपराधों की रोक थाम हेतु जन जागरूकता अभियान का आयोजन दिनांक 26 से 04 अक्टूबा तक किया जा रहा है। मानव दुर्व्यापार के अपराधों की रोकथाम हेतु जन जागरूकता अभियान की शुरूआत शिवपुरी के हैप्पीडेज विद्यालय में एक कार्यशाला एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित कर की गई। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बच्चों से सीधा संवाद करते हुए बताया कि मानव तस्करी- व्यक्ति को डरा कर, बलप्रयोग कर, दोषपूर्ण तरीके भर्ती करने, परिवहन करके शरण मे रखने की गतिविधि मानव तस्करी की श्रेणी में आती है, जिसमें अधिकतर बच्चे एवं महिलायें होती हैं, कई जगह बच्चों का अपहरण कर उनसे मजदूरी करना, देह व्यापार में लगाना एवं भीख मंगवाना आदि कामों में लगाकर उनका शोषण किया जाता है अगर कहीं भी यात्रा के दौरान या फिर किसी भी शहर में, फैक्ट्री में, जोखिम भरे स्थान पर किसी भी जगह आपको ऐसा कोई बालक या फिर बालिका दिखाई दे तो अवश्य नजदीक थाने या डायल 100 या फिर महिला हेल्पलाइन 1090 एव 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर बताएं।

हैप्पीडेज स्कूल कार्यक्रम मे पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, सौरभ भार्गव सिटी समन्वयक नोडल चाइल्ड लाइन, महिला थाना प्रभारी निरी. पूनम सबिता, प्राचार्य अंजू शर्मा, प्राचार्य विनय श्रीवास्तव, कार्यक्रम अधिकारी जाकिर खान, रेखा पाठक , महिला थाना स्टाफ रहीस खान, कल्पना शर्मा, दिव्या तोमर सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी एव विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक ने दी कानून की जानकारी
इस दौरान स्कूली बच्चों को कानून के संबंध में एसपी राजेश सिंह चंदेल के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि मानव तस्करी (रोकथाम संरक्षण और पुनर्वास) विधेयक 2016  में बताया कि मानव तस्करी को लेकर सरकार ने तस्कर की सजा दो गुना का प्रावधान के साथ ही इसकी सुनवाई हेतु विशेष अदालत भी बनाई। साथ ही  बताया कि इस पूरे मामले में बालक बालिका की पहचान पूर्णता गोपनीय रहेगी और उसको उसका अधिकार दिलाना हम सबकी जिम्मेदारी है सभी को पीपीटी के माध्यम से मानव तस्करीरोकथाम हेतु जागरूकता  जानकारी साझा की।

No comments:

Post a Comment