---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, October 1, 2022

एक ऐसा पार्षद ऐसा भी, जो घायल गौवंश को उपचार के लिए स्वयं निकल पड़ा चारपाई पर लेकर


शिवपुरी
-गौवंश की रक्षा और सुरक्षा को लेकर तमाम नियम-निर्देश चल रहे है बाबूद इसके आज भी गौवंश अपनी दुर्दशा के आंसू बहा रहा है बाबजूद इसके अनेकों लोगा गौसेवक के रूप में आगे आकर कार्य करने वाले भी होते है इसी में शामिल है वार्ड क्रं.36 से पार्षद  एमडी गुर्जर जिन्होनें देखा कि वार्ड परिसर अंतर्गत करोंदी कॉलोनी में एक गाय का पैर नाली में फंस गया है जिसे तुरंत एमडी गुर्जर ने अपने अन्य वार्डवासियों के साथ मिलकर बाहर सुरक्षित निकाला और घायल अवस्था में गायों को उपचार हेतु चारपाई पर लेकर दौड़ पड़े। 

यहां घायल गाय को नगर पालिका के कर्मचारी का इंतजार न करते हुए पार्षद एमडी गुर्जर के द्वारा स्वंय गाय को एक लकड़ी की चार पाई पर रखकर ले गए और सबसे पहले गाय का उपचार कराया गया फिर गाय मालिक का पता करके गाय को मालिक के घर तक छोड़कर स्वंय आए। यहां बता दें कि अधिकांश इस तरह के मामलों में यदि कोई जनप्रतिनिधि होता तो वह सबसे पहले नगर पालिका को सूचना देता फिर उनके आने का इंताजर करता हो और हो सकता है इस बीच वाहन के आने और उपचार के अभाव में गाय की मौत भी हो जाती लेकिन गौसेवक के लिए तत्पर रहने वाले पार्षद एमडी गुर्जर ने बिना किसी का इंतजार के गाय की सेवा की और तत्काल उसे उपचार प्रदान कराने में महती भूमिका निभाई। ऐसे में एमडी गुर्जर जैसे जनप्रतिनिधियों के कार्य को देखकर अन्य जनप्रतिनिधियों को भी कुछ सीख लेना चाहिए।

No comments: