---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, October 18, 2022

न्याय पहुंचेगा आपके द्वार: समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित करने के संबंध में बैठक आयोजित


शिवपुरी-
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार समझौता योग मामलों के समाधान हेतु उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर द्वारा निर्देशित एक्शन प्लान अंतर्गत वर्तमान तिथि तक की गई कार्यवाही एवं आगामी कार्ययोजना के संबंध में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी श्री दीपक गुप्ता की अध्यक्षता में गतदिवस एडीआर भवन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा एक्शन प्लान अंतर्गत सिविल, आपराधिक, राजस्व, विद्युत, वन विभाग आदि के समस्त राजीनामा योग्य मामलों के अधिक से अधिक संख्या में निराकरण कराने की अपील की गई। 

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने समझौता समाधान योजना अंतर्गत शामिल समस्त विभागों के प्रभारी अधिकारी कलस्टर प्रभारी तहसीलदार आदि को राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने समस्त थाना प्रभारियों को समझौता समाधान योजना अंतर्गत आने वाले समस्त न्यायलयीन मामले एवं ऐसे मामले जिनमें चालान पेश नहीं हुआ है और यदि उन मामलों के दोनों पक्ष राजीनामा हेतु सहमत हैं तो संबंधित न्यायालय में संपर्क कर योजना अंतर्गत मामलों का निराकरण कराने के विशेष प्रयास कराने हेतु दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती अर्चना सिंह ने समझौता समाधान योजना अंतर्गत ग्राउंड लेवल पर जाने वाले लीगल वालंटियर को आने वाली समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए समस्त प्रभारी अधिकारियों को पैरा लीगल वालंटियर से सहयोग करने हेतु अपील की गई। बैठक में विशेष न्यायाधीश अजय कुमार सिंह, जिला न्यायधीश शिवकांत गोयल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती अर्चना सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सज्जन सिंह सिसोदिया, व्यवहार न्यायाधीश श्रीमती श्वेता मिश्रा, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, डीजीएम विद्युत विभाग अशोक कुमार गुप्ता, डीएसपी दीपक तोमर, एसडीएम करेरा दिनेश शुक्ला, एसडीओपी करेरा संजय चतुर्वेदी, एसडीएम बृज बिहारी श्रीवास्तव, एसडीएम राजन नाडिय़ा, एसडीओपी अजय भार्गव, एसडीओपी विजय कुमार यादव एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी वीरेंद्र कुमार चड़ार एवं निरीक्षक समस्त थाना प्रभारी राजस्व निरीक्षक उपनिरीक्षक आदि उपस्थित हुए।

No comments: