मुख्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुति, समाजसेवी होंगें सम्मानित, नजर आऐंगी लाईव झांकियांशिवपुरी-शारदीय नवरात्रा में 09 दिनों तक चलने वाली भक्ति की शक्ति के प्रतीक के रूप में मनाए जाने वाले नवदुर्गा महोत्सव को लेकर इस वर्ष कोरोनाकाल के हालात सामान्य होने पर बड़े उत्साह और उल्लास के साथ स्थानीय कष्टमगेट पर बड़ा मंच लगाकर श्रीनवदुर्गा सांस्कृतिक समिति के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ-साथ डांस प्रतियोगिता, समाजसेवी सम्मान एवं लाईव झांकियों का नजारा भी दिखेगा। आयोजित हेाने वाले कार्यक्रम के बारे में श्री नवदुर्गा सांस्कृतिक समारोह मंडल के अध्यक्ष तरूण अग्र्रवाल, कार्यक्रम संयोजक संदीप वशिष्ठ, सचिव अरूण शर्मा ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि के पावन अवसर पर आगामी 4 अक्टूबर मंगलवार नवमीं के अवसर पर कस्टम गेट के भव्य मंच पर विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन श्री नवदुर्गा सांस्कृतिक समारोह मण्डल द्वारा रात्रि 8.00 बजे से किया जायेगा।
यह होंगी प्रतियोगिताएं, कराऐं पंजीयन
इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न प्रतियोगिताऐं भी आयोजित की जाऐंगी जिसमें डाँस 10 वर्ष के जूनियर बच्चे के लिये सोलो डांस प्रतियोगिता, सीनियर बच्चे (10 वर्ष से बड़े) के लिये सोलो डांस प्रतियोगिता,ग्रुप डाँस-सीनियर बच्चों के लिये प्रतियोगिता, सुंदर मूर्ति प्रतियोगिता, सुंदर विमान प्रतियोगिता, बैण्ड प्रतियोगिता होंगी जिसमें भाग लेने के लिए नि:शुल्क पंजीयन हेतु अग्र्रवाल पेट्रोल पम्प गुना नाका, श्रीराम सर्जिकल धर्मशाला रोड, पर्यटन स्टूडियो विष्णु मंदिर के सामने, भार्गव क्लीनिक पुरानी शिवपुरी पर प्रतिभागी अपना पंजीयन करा सकते है। अधिक जानकारी के लिये वरूण राजौरिया मो.नं. 8770661855 एवं हर्षित मंगल मो.नं. 9039974347 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
लाईव झांकियां रहेंगी आकर्षण का केन्द्र
श्रीनवदुर्गा सांस्कृतिक समारोह समिति के द्वारा कष्टम गेट पर आयोजित मुख्य समारोह में इस वर्ष मंच पर बाहर के कलाकारों द्वारा शानदार लाइव झांकियों का प्रदर्शन विशेष आकर्षण का केन्द्र है। वर्ष 2019 के शेष पुरूस्कार इस वर्ष मंच से प्रदान किये जायेंगे तथा प्रायोजकों का एवं दानदाताओं का सम्मान भी किया जायेगा। कृपया वर्ष 2019 के सभी विजेता 4 अक्टूबर मंगलवार को मंच पर रात्रि 8.00 बजे तक आवश्यक रूप से उपस्थित हों। धर्मप्रेमी जनता से निवेदन है कि इस अवसर पर आने वाले दर्शकों के लिये अधिक से अधिक स्टॉल लगाकर प्रसाद का वितरण करें तथा 4 अक्टूबर मंगलवार को कस्टम गेट पर कार्यक्रम का आनंद लेने अवश्य आयें।
कार्यक्रम सफल बनाने में जुटी समिति
इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति का गठन किया गया है जिसमें संरक्षक वीरेन्द्र कुमार जैन पत्ते वाले, रामविलास गुप्ता, राजकुमार बिन्दल, अध्यक्ष तरूण अग्र्रवाल, कार्यक्रम संयोजक एड. संदीप वशिष्ठ, स्वागताध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र गुप्ता, सह स्वागत अध्यक्ष अनुज भटनागर, सांस्कृतिक संयोजक राजेश गोयल, उपाध्यक्ष डॉ. अतुल भार्गव, रामलखन मुढ़ौतिया, वरूण राजौरिया, सचिव अरूण शर्मा, सह सचिव हर्षित मंगल एवं गजेन्द्र रावत, कोषाध्यक्ष हृदेश गोयल, सह कोषाध्यक्ष रवि पाराशर, मंच प्रभारी संकेत शुक्ला (हर्ष), शषाँक अग्रवाल, नारायण दास गर्ग, मणिकान्त शर्मा, राजू यादव (पत्रकार), सक्षम जैन, राहुल बंसल, श्वेता अग्र्रवाल, संगम अग्र्रवाल, दीपा बंसल, रेणु सिंघल, प्रीति बंसल, मणिका गर्मा, आदि समस्त सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
शारदीय नवरात्र में सुंदर सजा दरवार माँ बीसभुजी देवी का
शहर के विजय नगर स्थित माँ बीसभुजी दरबार की ओर से शारदीय नवरात्रि की सभी भक्तों को बहुत बहुत शुभकामनाएं माँ बीसभुजी का दरबार हरवर्ष की भांति सुंदर सजा है। नवरात्रों में अखंड ज्योति के साथ श्रद्धालु माँ के दर्शनों का लाभ प्राप्त कर रहे है ऐसा कहा जाता है कि बीसभुजी देवी माँ के दर्शन मात्र से ही जाने अनजाने में जो दोष लग जाते है माँ उन दोषो से मुक्ति प्रदान करती है, दरबार में मात्र 4 अगरबत्ती लगाने से ही सभी प्रकार के मनोकामना पूरी हो जाती है माँ बीसभुजी के दरबार में मंगलवार-शनिवार को दूरदराज से मां के अनेकोंभक्त आते है और अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने की अर्जी दरवार के महंत डॉ डी.के. श्रीवास्तव को सुनाते और लाभ प्राप्त करते है, यही कारण माँ दरवार कि महिमा विदेशों तक फैली है माँ सभी की मनोकामना पूरी करती है।
इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति का गठन किया गया है जिसमें संरक्षक वीरेन्द्र कुमार जैन पत्ते वाले, रामविलास गुप्ता, राजकुमार बिन्दल, अध्यक्ष तरूण अग्र्रवाल, कार्यक्रम संयोजक एड. संदीप वशिष्ठ, स्वागताध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र गुप्ता, सह स्वागत अध्यक्ष अनुज भटनागर, सांस्कृतिक संयोजक राजेश गोयल, उपाध्यक्ष डॉ. अतुल भार्गव, रामलखन मुढ़ौतिया, वरूण राजौरिया, सचिव अरूण शर्मा, सह सचिव हर्षित मंगल एवं गजेन्द्र रावत, कोषाध्यक्ष हृदेश गोयल, सह कोषाध्यक्ष रवि पाराशर, मंच प्रभारी संकेत शुक्ला (हर्ष), शषाँक अग्रवाल, नारायण दास गर्ग, मणिकान्त शर्मा, राजू यादव (पत्रकार), सक्षम जैन, राहुल बंसल, श्वेता अग्र्रवाल, संगम अग्र्रवाल, दीपा बंसल, रेणु सिंघल, प्रीति बंसल, मणिका गर्मा, आदि समस्त सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
शारदीय नवरात्र में सुंदर सजा दरवार माँ बीसभुजी देवी का
शहर के विजय नगर स्थित माँ बीसभुजी दरबार की ओर से शारदीय नवरात्रि की सभी भक्तों को बहुत बहुत शुभकामनाएं माँ बीसभुजी का दरबार हरवर्ष की भांति सुंदर सजा है। नवरात्रों में अखंड ज्योति के साथ श्रद्धालु माँ के दर्शनों का लाभ प्राप्त कर रहे है ऐसा कहा जाता है कि बीसभुजी देवी माँ के दर्शन मात्र से ही जाने अनजाने में जो दोष लग जाते है माँ उन दोषो से मुक्ति प्रदान करती है, दरबार में मात्र 4 अगरबत्ती लगाने से ही सभी प्रकार के मनोकामना पूरी हो जाती है माँ बीसभुजी के दरबार में मंगलवार-शनिवार को दूरदराज से मां के अनेकोंभक्त आते है और अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने की अर्जी दरवार के महंत डॉ डी.के. श्रीवास्तव को सुनाते और लाभ प्राप्त करते है, यही कारण माँ दरवार कि महिमा विदेशों तक फैली है माँ सभी की मनोकामना पूरी करती है।
No comments:
Post a Comment