अति. पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक जोन ग्वालियर द्वारा अभियान के बोलंटियर्स को किया गया सम्मानितशिवपुरी-पुलिस द्वारा मानव दुर्व्यपार के बिरुद्ध चलाये जा रहे अभियान का मंगलवार को अति. पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक डी. श्रीनिवास वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी मे समापन किया। अभियान के दौरान पुलिस द्वारा शिवपुरी पुलिस द्वारा थाना स्तर पर अभियान चलाया जा रहा था जिसके चलते आमजन को मानव दुर्व्यापार के प्रति जागरुक किया गया। स्कूलों मे बच्चों एवं शिक्षकों को बच्चों पर होने बाले अपराधों एवं गुड टच बेड टच के बारे मे जानकारियां दी।
पुलिस द्वारा बस स्टेण्ड पर बस चालकों ऑटो चालकों को भी अभियान से जोड़ा एवं सबारियों के प्रति अपनि जिम्मेदारी को भी बताया साथ ही जागरुक रहने के लिये बताया। इसी क्रम में मानव तस्करी रोकथाम हेतु चेतना अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया के मार्गदर्शन में शिवपुरी पुलिस विभाग महिला थाना शिवपुरी द्वारा आठवें दिन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत गांधी पार्क में विराजमान माँ अम्बे के पांडाल में मानव वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित गरबा प्रतियोगिता में माँ के 9 रूपों को स्मृति चिन्ह नारी तुम केवल शक्ति हो कि देकर समाहित किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि हमे एक जागरूक नागरिक का फर्ज निभाना है और जंहा कंही भी मानव तस्करी जैसे अपराध को देखे तो तुरंत विभिन्न हेल्पलाइन डायल 100 चाइल्ड लाइन 1098 महिला हेल्पलाइन 1090 पर इसकी सूचना दे तत्काल कार्यवाही होगी। शिवपुरी पुलिस हमेशा आपके साथ है। महिला थाना टीआई पूनम सविता ने वंहा उपस्थित अम नागरिको को मानव तस्करी क्या होती है इसके बारे में बताया साथ ही सीट समन्वयक नोडल चाइल्ड लाइन सौरभ भार्गव ने चाइल्ड लाइन 1098 की जानकारी दी।
No comments:
Post a Comment