शिवपुरी-म.प्र. स्थापना दिवस समारोह को लेकर एक जागरूकता रैली का आयोजन ग्राम विकास माताटीला समिति जंगीपुरा संस्था के अध्यक्ष डॉ.अमर सिंह यादव के निर्देशन में निकाली गर्ई। इस जागरूकता का मुख्य उद्देश्य मप्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना और मप्र स्थापना दिवस को लेकर जागरूक करना रहा। इस दौरान मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के मार्ग दर्शन में ग्राम विकास माताटीला समिति जंगीपुर संस्था के अध्यक्ष डॉ. अमर सिंह यादव एवम पूर्व बी .आर. सी. शिक्षा विभाग के सहयोग से स्थान मॉडल स्कूल खनियाधाना में देवी शंकर शर्मा ब्लाक समन्यव्यक एवम मॉडल स्कूल सभी स्टाफ ब सभी छात्र छात्राओं ने रैली निकाल कर म. प्र. स्थापना दिवस का 64 वा समारोह का आयोजन बड़े उत्साह से छात्र छात्राओं के बीच मनाया गया। मप्र स्थापना दिवस को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए प्रदेश के स्थापना के बारे में भी बताया गया।
शिवपुरी-म.प्र. स्थापना दिवस समारोह को लेकर एक जागरूकता रैली का आयोजन ग्राम विकास माताटीला समिति जंगीपुरा संस्था के अध्यक्ष डॉ.अमर सिंह यादव के निर्देशन में निकाली गर्ई। इस जागरूकता का मुख्य उद्देश्य मप्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना और मप्र स्थापना दिवस को लेकर जागरूक करना रहा। इस दौरान मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के मार्ग दर्शन में ग्राम विकास माताटीला समिति जंगीपुर संस्था के अध्यक्ष डॉ. अमर सिंह यादव एवम पूर्व बी .आर. सी. शिक्षा विभाग के सहयोग से स्थान मॉडल स्कूल खनियाधाना में देवी शंकर शर्मा ब्लाक समन्यव्यक एवम मॉडल स्कूल सभी स्टाफ ब सभी छात्र छात्राओं ने रैली निकाल कर म. प्र. स्थापना दिवस का 64 वा समारोह का आयोजन बड़े उत्साह से छात्र छात्राओं के बीच मनाया गया। मप्र स्थापना दिवस को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए प्रदेश के स्थापना के बारे में भी बताया गया।
No comments:
Post a Comment