Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, November 16, 2022

सकल समाज ठकुरपुरा की बैठक के साथ सर्वानुमति से प्रेम पड़रिया को चुना गया ठकुरपुरा समाज का महाते


शिवपुरी-
ग्वाल समाज के सामाजिक संगठन के विस्तार को लेकर सकल समाज ठकुरपुरा की आवश्यक बैठक का आयोजन स्थानीय ठकुरपुरा छावनी में किया गया। इस बैठक में मौजूद ठकुरपुरा सकल समाज के महाते नत्थू राम पड़रिया के द्वारा अपने स्वस्थ्य को लेकर सामाजिक रूप से पदीय जिम्मेदारी का त्याग करते हुए सर्वानुमति से प्रेम पड़़रिया का नाम प्रस्तावित किया गया जिसे उपस्थित समाजजनो के द्वारा स्वीकार करते हुए सकल समाज ठकरपुरा महाते के रूप में मनोनयन भी किया गया। इस अवसर पर मौजूद सकल समाज के ठकुरपुरा छावनी के समाज बंधुओं के द्वारा नव निर्वाचित सकल महाते ठकुरपुरा प्रेम पड़रिया का माल्यार्पण व मिष्ठान खिलाते हुए स्वागत किया गया और अपनी शुभकामना दी गई। इस दौरान नवनिर्वाचित महाते प्रेम पड़रिया के द्वारा समस्त ठकरपुरा सकल समाज का आभार व्यक्त किया गया और विश्वास दिलाया कि वह सकल ग्वाल समाज के सर्वांगीण विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगे और समस्त समाज जनों को साथ लेकर सामाजिक विकास सामाजिक संगठन में हमेशा अग्रणी रहेंगे। इस अवसर पर मौजूद सकल समाज ठकुरपुरा से सरवन चौधरी, रामसिंह भगत जी, तारा रायठौर, धनीराम कछवाए, वंशी रायठौर, लक्ष्मण वानिये, धनीराम वानिये, देवी सिंह वानिये, राजू दीवान, चम्पा दीवान, भूपेंद्र दीवान, गजेंद्र पड़रिया, मुन्ना, नंदा महाते, लालसिंह पड़रिया, विष्णु दीवान, जगदीश अहीर, कैलाश अहीर, देवकीनंदन दीवान, दिलीप चंदेल,  शंकर पड़रिया, त्रिलोक रायठौर, राजू रायठौर, भगीरथ पड़रिया, विनोद पड़रिया, चतुर्भुज वानिये, उदल सिंह पड़रिया, कमर लाल थंमार, दिनेश दीवान, भरत दीवान, दुर्गा दीवान सहित अन्य समाजबंधु जन मौजूद रहें। अंत मे इस मनोनयन के प्रति आभार प्रदर्शन भूपेंद्र दीवान के द्वारा व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment