Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, December 3, 2022

विश्व गीता प्रतिष्ठानम संस्था के द्वारा गीता जयंती पर जन जागरण यात्रा निकली


शिवपुरी-
विश्व गीता प्रतिष्ठानम उज्जयिनी के गीता स्वाध्याय मंडलम शिवपुरी द्वारा गांधी चौक स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर पर श्रीमद्भगवद्गीता का पूजन कर मस्तक पर धारण किया और बैंड बाजों के साथ मुख्य बाजार, टेकरी, कस्टम गेट, अस्पताल चौराहा, कोर्ट रोड, माधव चौक, गुरुद्वारा चौक, नीलगर चौराहा, बड़ा बाजार होते हुए कालिया मर्दन मंदिर तक पहुंची। जागरण यात्रा में गीता स्वाध्यायी स्त्री, पुरुष, बच्चे घर घर गीता का प्रचार हो, सदाचार और सद्विचार हो, गीता पढ़ो आगे बढ़ो जैसे गीत गाते हुए नगर वासियों को जागरूक करते हुए  चल रहे थे । 

कालिया मर्दन मंदिर पर गीता के बारहवें अध्याय का सामूहिक पाठ किया गया। गीता जयंती के अवसर पर 4 दिसंबर को अवधेश सक्सेना के निवास प्रेम धाम, 65 इंदिरा नगर चिंता हरण मंदिर के पीछे शिवपुरी पर गीता का संपूर्ण पाठ आयोजित किया जाएगा जिसमें धर्म प्रेमियों की उपस्थिति का आग्रह जिला संयोजक ओम प्रकाश शिवहरे द्वारा किया गया। गीता स्वाध्याय के महत्व पर संयुक्त सचिव रमेश कोठारी ने अत्यंत उपयोगी उद्बोधन दिया, केंद्रीय संगठन मंत्री विष्णु शर्मा ने विश्व गीता प्रतिष्ठानाम के गठन और उद्देश्यों से अवगत कराया, ओम प्रकाश नीखरा द्वारा विश्व भर में गीता जयंती आयोजनों की श्रंखला की जानकारी दी । 

गीता जी की सामूहिक आरती के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ । गीता जन जागरण यात्रा में रमेश पाठक, सियाराम शर्मा, रामजी व्यास, सूरज भसीन, अवधेश सक्सेना, रामलखन धाकड़,  आदित्य शिवपुरी, रमेश शर्मा, रमेश शिवहरे, दीपेश सक्सेना आदि कई गणमान्य नागरिक एवं गीता स्वाध्यायी सम्मिलित हुए।

No comments:

Post a Comment