---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, December 20, 2022

उज्ज्वला सखी पहुंचाएंगी गैस सिलेंडर, उज्ज्वला सखियों को दिया प्रशिक्षण


शिवपुरी
-मध्य प्रदेश डे राज्य आजीविका मिशन के तहत स्व सहायता समूह संचालित किए जा रहे हैं। जिले में स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं। स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उत्पाद बनाकर बेचे जा रहे हैं। छोटे-छोटे सूक्ष्म उद्योग संचालित किए जा रहे हैं। अब समूह की महिलाएं घर घर गैस सिलेंडर भी पहुंचाएंगी। इन्हें उज्जवला सखी नाम दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को गैस सिलेंडर दिए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में यह भी देखने में आता है कि हितग्राही सिलेंडर एक बार लेने के बाद में रिफिल नहीं कराते हैं। जिले में 56 उज्जवला सखी बनाई गई हैं जो ग्रामीण क्षेत्र में उज्जवला के तहत दिए गए गैस सिलेंडर को रिफिल करने का काम करेंगीं। उज्जवला सखी के लिए सोमवार को प्रशिक्षण का आयोजन कर जानकारी दी गई। एचपीसीएल कंपनी के माध्यम से यह वितरक का काम करेंगीं। 

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह भी प्रशिक्षण में शामिल हुए। उन्होंने उज्जवला सखी को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि आज के समय में महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं। जिले में समूह की महिलाएं जिस प्रकार काम कर रही हैं वह सराहनीय है। आज जो प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है उसमें जो भी जानकारी दी जा रही है उसे ध्यान से सुने और समझे, जिससे कि फील्ड में काम के दौरान कोई समस्या ना आए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उज्जवला सखियों को सुरक्षा और सावधानी के बारे में बताया गया। इसके अलावा बीमा पॉलिसी के बारे में जानकारी दी गई और किसी प्रकार की घटना पर हेल्पलाइन नंबर 1096 पर कॉल करके सूचना दी जा सकती है। इन अनावश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान एनआरएलएम के जिला प्रबंधक अरविंद भार्गव भी मौजूद रहे।

No comments: