---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, December 29, 2022

विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के प्रयासों से संयुक्त तहसील कार्यालय एवं खरई में उप तहसील कार्यालय भवन को मिली स्वीकृति



शिवपुरी-
कोलारस विधानसभा क्षेत्र में विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के द्वारा नवीन नगर परिषद रन्नौद क्षेत्र में संयुक्त तहसील कार्यालय भवन एवं खरई में उप तहसील(टप्पा)कार्यालय भवन को लेकर मप्र के राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत को मांग पत्र सौंपा गया था जिसे लेकर इन भवनों के निर्माण को लेकर पृथक-पृथक 8 करोड़ संयुक्त तहसील कार्यालय एवं 01 करोड़ 24 लाख रूपये खरई में उप तहसील कार्यालय भवन के लिए निर्माण हेतु प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। 

इसे लेकर कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत का आभार प्रकट किया कि उनके द्वारा कोलारस क्षेत्र के लोगों के लिए यह अनूठ सौगात देकर राजस्व संबंधी कार्यों के लिए अब कोलारस अथवा बदरवास आने-जाने की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि रन्नौद क्षेत्र में ही यह भवन तैयार होकर आमजन के लिए जनसुविधा के रूप में लाभान्वित कर सकेंगें। इससे क्षेत्रवासियों को काफी राहत मिलेगी। कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के इन प्रयासों को लेकर स्थानीय कोलारस क्षेत्र के क्षेत्रवासियों ने भी भूरि-भूरि प्रशंसा की और करोड़ों रूपये की राशि से बनने वाले राजस्व भवनों की स्वीकृति पर आभार जताया।

No comments: