---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, December 27, 2022

कोलारस विधानसा क्षेत्र में महाराजा खेतसिंह खंगार जयंती में शामिल हुए विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी



समाजजनों से किया आह्वान कहा अपने अग्रजों के पदचिह्नों पर चलनें का लें संकल्प

शिवपुरी- कोलारस विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बदरवास स्थित गिर्राज मैरिज गार्डन में खंगार (परिहार) समाज के द्वारा अपने अग्रज महाराजा खेत सिंह खंगार जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से क्षेत्रीय विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी शामिल हुए। उन्होंने सर्वप्रथम महाराजा खेतसिंह खंगार के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन करते हुए उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया। अपने विचारों के माध्यम से विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने कहा कि निश्चित ही खंगार(परिहार)समाज की अपना सामाजिक संगठन है कि आज वह बड़े उत्साह और उल्लास के साथ महाराजा खेतसिंह खंगार जयंती मना रहा है अपने अग्रजों के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प प्रत्येक व्यक्ति को लेना चाहिए और वह हमें समाज में चलने और आगे बढऩे की सीख देते है इसलिए खंगार(परिहार)समाज भी समाज का एक महत्वपूर्ण भाग है और समाज की ऐसी महान विभूतियों को सदैव स्मरणीय रखते हुए उनके पदचिह्नों पर चलना चाहिए ताकि अन्य समाजजन भी प्रेरणा लें सके। इस दौरान खंगार(परिहार)समाज के वरिष्ठजनों के द्वारा विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी का माल्यार्पण करते हुए स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर अन्य समाजजनों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि आदि भी शामिल हुए जिन्होंने महाराजा खेतसिंह खंगार जयंती की समस्त खंगार समाजजनों को बधाईयां दी।

No comments: