---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, December 17, 2022

संवेदना एक अभियान कार्यक्रम के तहत रेडिऐन्ट ग्रुप एवं दून स्कूल की संयुक्त सामाजिक पहल



जरूरतमंदो को वितरित किये गर्म कपड़े, खिलौने एवं शैक्षिक किट

शिवपुरी-रेडिऐन्ट ग्रुप एवं दून पब्लिक स्कूल शिवपुरी द्वारा ग्राम बांसखेडी में संवेदना एक अभियान कार्यक्रम अंतर्गत गर्म कपड़े, कम्बल एवं खिलौने जरूरतमंदो को वितरित किये गये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीआरपीएफ सीआईएटी के सेकेण्ड इन कमाण्ड राजू नायक, डिप्टी कमांडेंट सीआरपीएफ सुजीत कुमार, सुप्रसिद्व वकील विजय तिवारी, नवागत जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड, डॉ प्रदीप विश्वास, नमीता विश्वास ने ग्रामीण एवं स्कूल जाने वाले बच्चों के साथ संवाद करते हुए उन्हे जीवन उपयोगी टिप्स दियें। 

सीआईएटी सीआरपीफ के सेकेण्ड इन कमाण्ड राजू नायक ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने की भरसक कोशिश करें तो आप अवश्य ही लक्ष्य को पा सकते है आपने वर्तमान प्रधानमंत्री एवं महामहिम राष्ट्रपति का उदाहरण पेश करते हुए कहा कि सदमार्ग पर चलने से बडे से बड़ा लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने बच्चों की शैक्षणिक व्यवस्था की जांच की तथा आपने शिक्षकों एवं अभिभावकों से अच्छा शैक्षिक माहौल बनाने को कहा। सुप्रसिद्व वकील विजय तिवारी एवं डॉ प्रदीप विश्वास एवं नमिता विश्वास ने स्कूल जाने वाले बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दी। कार्यक्रम का संचालक रेडिऐन्ट ग्रुप के कॉ-ऑर्डिनेटर अखलाक खान ने किया। इस अवसर पर रेडिऐन्ट ग्रुप एवं दून स्कूल का समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

शासकीय प्राथमिक विद्यालय बासंखेडी में स्थापित किया गया खिलौना बैंक
रेडिऐन्ट एवं दून पब्लिक स्कूल द्वारा स्कूल के बच्चों के शैक्षिक, शारीरिक एवं बौद्विक विकास के लिए खिलौना बैंक की स्थापना की गई जिला शिक्षा अधिकारी श्री राठौड के करकमलों द्वारा विद्यालय के हेडमास्टर जयकुमार शर्मा को खिलौनो की किट भेंट की गई

दून स्कूल की डायरेक्टर डॉ. खुशी खान ने ग्रामीण बच्चों के बीच मनाया जन्मदिन
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी डॉ. खुशी खान ने अपना जन्मदिन ग्रामीण बच्चों के बीच मनाया। आपने बच्चों को गर्म कपडे एवं अन्य सामग्री उपहार स्वरूप भेंट की है। संवेदना एक अभियान कार्यक्रम में अपना सहयोग देने के लिए सीआरपीएफ सीआईएटी शिवपुरी के सेकेण्ड इन कमाण्ड राजू नायक, डिप्टी कमांडेंट सुजीत कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड, एड. विजय तिवारी,डॉ. सुजीत विश्वास, नमीता विश्वास, सन्मति स्टोर के संचालक कार्तिक जैन एवं प्राथमिक विद्यालय के जयकुमार शर्मा, राजीव नयन शर्मा का आभार रेडिऐन्ट ग्रुप संचालक शाहिद खान ने व्यक्त किया।

No comments: