शिवपुरी- बीते रविवार म. प्र. लेखक संघ इकाई शिवपुरी द्वारा बसंतोत्सव कार्यक्रम का आयोजन साहित्य साधकों द्वारा किया गया, जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता मशहूर शाइर आदर.इशरत ग्वालियरीजी ने की और मुख्य अतिथि विजय भार्गव व विशेष अतिथि,बसंत श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय जैन अविराम ने किया।डॉ.महेंद्र अग्रवाल,प्रो.डा.लखन लाल खरे,राजकुमार चौहान'भारतीय',राकेश भटनागर, प्रकाश चंद सेठ,आर.के.मौर्य,शरद गोस्वामी और नीतेश ने अपनी बेहतरीन रचनाओं की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम के अंत में मशहूर फिल्मकार स्वर्गीय राकेश सरैया के निधन पर सभी काव्यसाधकों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।राजकुमार चौहान ने सभी पधारे हुए काव्यसाधकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष डॉ लखनलाल खरे ने उन्हें फरवरी माह में मिलने वाले प्रादेशिक समीक्षा सम्मान की सम्पूर्ण राशि जिला इकाई को दान करने की घोषणा की।
शिवपुरी- बीते रविवार म. प्र. लेखक संघ इकाई शिवपुरी द्वारा बसंतोत्सव कार्यक्रम का आयोजन साहित्य साधकों द्वारा किया गया, जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता मशहूर शाइर आदर.इशरत ग्वालियरीजी ने की और मुख्य अतिथि विजय भार्गव व विशेष अतिथि,बसंत श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय जैन अविराम ने किया।डॉ.महेंद्र अग्रवाल,प्रो.डा.लखन लाल खरे,राजकुमार चौहान'भारतीय',राकेश भटनागर, प्रकाश चंद सेठ,आर.के.मौर्य,शरद गोस्वामी और नीतेश ने अपनी बेहतरीन रचनाओं की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम के अंत में मशहूर फिल्मकार स्वर्गीय राकेश सरैया के निधन पर सभी काव्यसाधकों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।राजकुमार चौहान ने सभी पधारे हुए काव्यसाधकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष डॉ लखनलाल खरे ने उन्हें फरवरी माह में मिलने वाले प्रादेशिक समीक्षा सम्मान की सम्पूर्ण राशि जिला इकाई को दान करने की घोषणा की।
No comments:
Post a Comment