---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, January 6, 2023

कांग्रेस नेता योगेश करारे ने बढ़ती शीतलहर को देखते हुए जरूरतमंदों को ओढ़ाए कंबल



शिवपुरी-
इन दिनों प्रतिदिन सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और इस बढ़ती शीत लहर के कारण कई ऐसे जरूरतमंद लोग जो इस ठण्ड का सामना करने में असमर्थ है ऐसे जरूरतमंदो के बीच विधानसभा क्षेत्र करैरा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी करैरा के साथ मिलकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता योगेश करारे के द्वारा जनसेवा का अनुकरणीय कार्य किया गया जिसमें जरूरतमंदों को कंबल ओढ़ाकर उन्हें ठण्ड से राहत प्रदान करने का कार्य किया गया। इसके साथ ही महिलाओं को गरम शॉल प्रदान की गई तो वहीं अन्य परिजनों को भी कंबलों का वितरण किया गया। 

यहां करैरा विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता योगेश करारे के द्वारा इन जरूरतमंदों के घरों पर पहुंचकर उन्हें शीतलहर से बचाव को लेकर समझाईश दी गई और ग्राम मुंगावली में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी करैरा के साथ मिलकर इन सभी आदिवासी परिजनों को कंबलों और शॉल के साथ-साथ अंगे्रजी नव वर्ष मनाते हुए फलों का वितरण भी किया गया। 

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी करैरा के अध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव, डीपी नारायण गेड़ा, धर्मचंद जैन, रामलखन कुशवाह, सालिगराम यादव, सना मोहम्मद, मकबूल खान, लाली बेदोरिया, राजा परमार, दीपा प्रजापति, धनवन्ती, सालिगराम, रामदीन आदिवासी, दिस्सू आदिवासी, रामकुमार आदिवासी सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी करैरा के अन्य कांग्रेसन मौजूद रहे जिन्होंने इस सेवा के कार्य में हाथ बंटाया और सभी जरूरतमंदों को फल व शॉल-कंबल वितरण में सहयोग प्रदान किया।

No comments: