---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, February 19, 2023

खेलों से शरीर स्वस्थ रहता है : प्रहलाद भारती


ग्राम मुड़ैरी में कै.राजमाता विजयराजे सिंधिया स्मृति संभाग स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

शिवपुरी/पोहरी-पोहरी विधानसभा के सुभाषपुरा मुड़ेरी में कैलाशवासी राजमाता विजजाराजे सिंधिया जी की स्मृति में संभाग स्तरीय डे- नाईट टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ पूर्व विधायक व उपाध्यक्ष म. प्र पाठ्य पुस्तक निगम राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती ने फीता काटकर किया। भारती जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेलने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है हमें अपने जीवन में प्रतिदिन खेलने की आदत जरूर डालनी चाहिए, इससे एक तो हमारा शरीर स्वस्थ रहता है ओर दूसरा हमारे अंदर टीम भावना का विकास होता है।दोनों टीमों के खिलाडयि़ों से परिचय प्राप्त किया जिसमें बैराड़-11और दतिया-11 के मध्य मैच हुआ। जिसमें दतिया - 11 ने 130 रन और बैराड़ -11 ने 50 रन बनाए जिसमें दतिया -11ने जीत हासिल की। इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री नरोत्तम रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवकुमार धाकड़,भाजपा वरिष्ठ नेता जयप्रकाश चौधरी, डॉ. मंगलसिंह धाकड़, रामप्रकाश धाकड़, पदम धाकड़ (सरपंच) आयोजन समिति के पदाधिकारी धीरू धाकड़, गणेश धाकड़, सुनील धाकड़, सुरेन्द्र जाटव तथा संचालन लाहब सिंह धाकड़ व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

No comments: