शिवपरी।श्री गुरू गोविंद सिंह जी के चार साहिब जादे की शहीदी को समर्पित महान नगर कीर्तन 28फरवरी को दतिया पहुंचा ओर यहां पर अभूतपूर्व भव्य स्वागत हुआ,दीवान सजा ,1मार्च को प्रातः 9बजे दतिया के प्रख्यात गुरूद्धारा मे नवीनतम हाल मे प्रकाश पर्व बडे ही धूमधाम से मनाया गया, दीवान सजा,कथा वाचन हुआ ओर सिख संगत का सम्मान किया गया. इसके उपरांत विश्व विख्यात संत बाबा घोला सिग,बाबा अमरीक सिग,महान नगर कीर्तन के संयोजक बाबा तेग सिग का पुष्पमाला,सरोपा,प्रदान कर सम्मान किया गया. इसके बाद दतिया शहर मे महान नगर कीर्तन निकला,इसका सम्पूर्ण शहर के नागरिकों ने अभूतपूर्व स्वागत किया,पवित्र निशानियो के दर्शन किये.इसके बाद उतर प्रदेश के झाँसी पहुचा यहां पर भी सिख संगत सहित हजारों नागरिकों ने भव्य स्वागत किया. इसके बाद झाँसी के प्रसिद्ध गुरुद्बारा मे दीवान सजा, कथा वाचको ने संगीतमय कथा का वाचन किया .देर रात्री तक भारी संख्या मे संगत उपस्थित थी.2मार्च सुबह 10बजे पुनः दीवान सजा ,अरदास हुई, इसके उपरांत शिवपरी जिला के दिनारा मे संगत ने स्वागत किया,करैरा के गुरुद्बारा मे भी महान नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया गया. संगत ने भारी संख्या मे हिस्सेदारी निभाई. गाँव सुरवाया के गुरुद्बारा मे भी भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद शिवपरी के सिह सभा के गुरुद्बारा पहुंचा यहां पर भी हजारों नागरिकों सहित सिख संगत ने अभूतपूर्व स्वागत किया, संगत ने पवित्र निशानियो के दर्शन किये,कथा वाचन संगीतमय हुआ, अरदास हुई,ओर कै बाद गुरुद्धारा गुरु अर्जन देव दरवार साहिव ए.वी.रोड बेहटा तहसील कोलारस,जिला शिवपरी पहुंचा,अरदास के उपरांत महान नगर कीर्तन का समापन हुआ.
विगत 20फरवरी से इसी गुरुद्बारा से महान नगर कीर्तन 100 वाहनो मे संगत,श्री गुरूग्रन्थ साहिब की पालकी वाहन,श्री गुरू श्री गोविंद सिग के चार सहाब जादो के वस्त्र,शस्त्र ओर पवित्र निशानियो की पालकी वाहन,पंच प्यारो के दो वाहन ,गतका पार्टी वाहन, के साथ आरंभ हुआ था ओर 10जिलो के 122 गुरुद्बारो मे भ्रमण करते हुये 2मार्च को पहुंचा. इस कीर्तन मे लगभग 6लाख से अधिक सिख संगत ओर 2लाख से अधिक नागरिकों ने गाँव -गाँव ,शहर -शहर मे पवित्र निशानियो के दर्शन किये.ओर हिस्सेदारी निभाई.इसबजे से गुरुद्बारा के नवीनतम भवन मे दीवान सजा. महान नगर कीर्तन संयोजक बाबा तेग सिग ने समस्त सिख संगत,नागरिकों का आभार व्यक्त किया.
No comments:
Post a Comment