---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, March 11, 2023

बूथ तक पहुंचने में मंडल की होती है महत्वपूर्ण भूमिका : कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान




जिला प्रभारी रश्मि पंवार की मौजूदगी में आयोजित हुई शहर कांग्रेस मण्डलम की बैठक

शिवपुरी-कोई भी कांग्रेस का पदाधिकारी या कार्यकर्ता हो यदि वह बूथ तक अपनी पहुंच रखना चाहता है तो उसके लिए आवश्यक है कि मंडलम कार्यकर्ता के पास पहुंचा और मंडलम का कार्यकर्ता ही वह होता है जो बूथ तक अपनी पकड़ मजबूृत के साथ बनाए रखता है इसलिए आवश्यक है कि सभी शहर कांग्रेस के मण्डलम कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी को समझें और हमें एक-दूसरे के सहयोग के साथ मिलकर आगामी समय में मप्र में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए प्राण-प्रण से कार्य करता है इसलिए सभी भेदभाव को भुलाकर कांग्रेस पार्टी को बूथ तक मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करें। मण्डलम् कार्यकर्ताओं का यह उत्साहवर्धन किया कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष  विजय सिंह चौहान ने जो स्थानीय गुना वायपास स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित मण्डलम् कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान शिवपुरी जिले की कांग्रेस प्रभारी श्रीमती रश्मि पंवार की मौजूदगी में शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल के द्वारा मण्डलम् कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिला प्रभारी रशिम पंवार के द्वारा सभी बूथों पर एक-एक कर 11 कार्यकर्ताओं की टीम बनाने पर बल दिया साथ ही बीएलए के माध्यम से एक-एक वार्ड और ग्राम पंचायतों में मतदाता तक पकड़ की जाए इसे लेकर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। यहां शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने समस्त मण्डल कार्यकर्ताओं से एकजुट होने का आह़्वान किया साथ ही अपनी-अपनी कार्यसूची बनाकर शहर कांग्रेस और जिला कांग्रेस तक पहुंचाने की बात कही। यहां कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने बताया कि आगामी 17 मार्च को शिवपुरी जिले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आ रहे है सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर तक और अपने-अपने क्षेत्र के फर्जी मतदाता संबंधी जानकारी संकलित करते हुए सूची उपलब्ध कराए ताकि क्षेत्र से फर्जी मतदाताओं को बाहर किया जा सके। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक का संचालन शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने जबकि आभार प्रदर्शन प्रवक्ता विजय चौकसे के द्वारा व्यक्त किया गया। बैठक में संगठन मंत्री राजकुमार बंसल, महामंत्री नरेन्द्र जैन भोला, साहब सिंह कुशवाह, सोनू गोयल, चन्द्रकांत मामा, मोहसिन, राजीव पाण्डे व अन्य कांग्रेस नेतागण मौजूद रहे।

No comments: