आधा सैकड़ों स्थानों पर जलेगी होलीशिवपुरी- पांच दिवसीय रंगों के त्यौहार की भव्य शुरूआत आज होलिका दहन के साथ होगी। होलिका दहन को लेकर नगर में आधा सैकड़ा से अधिक स्थानों पर होलिका दहन की तैयारियां की गई है। हालांकि पांचांग के अनुसार होलिका दहन को लेकर कई लोग असमंजस में रहे बाबजूद इसके प्रदोष काल को मानते हुए होलिका दहन 7 मार्च को होगा। इस अवसर पर नगर में होली के त्यौहार को लेकर उत्साह और उल्लास देखने को मिलेगा, अनेकों जगह होली के त्यौहार की तैयारियों को लेकर अनेकों जगह होलिका दहन को लेकर तैयारियां की जा रही है तो वहीं अगले दिन होली खेलने वाले दिन की तैयारियां भी अभी से शुरू कर दी गई है।
श्री बालाजी धाम मंदिर पर होगा शिवपुरी जिले की सबसे विशाल होली का दहन
पिछले कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री बालाजी धाम मंदिर पर मेहंदीपुर बालाजी की तर्ज पर होली मनाने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं यहां पर शिवपुरी जिले की सबसे विशाल होली का दहन किया जाएगा। विशेष बात यह है कि यहां की पूरी होली गाय के गोबर से बने कंडों की बनाई जाती है जिसका धूंआ वातावरण को शुद्ध करता है ना कि प्रदूषित, कंडो से बनी होली के ऊपर होलिका मैया की प्रतिमा जो प्रहलाद जी को गोद में बिठाए हुए होती है उसे विराजमान किया जाता है। यहां पर आने वाले दर्शनार्थियों एवम संकट धारियों के लिए विशेष पूजा विधान का आयोजन होलीका दहन के दिन किया जाता है नारियल उसारकर होलिका मैया में दहन कराये जाते है।
No comments:
Post a Comment