Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, March 30, 2023

ध्वजारोहण के साथ आज से शुरू हुए छ: दिवसीय कार्यक्रम, महावीर जिनालय में मनाया जा रहा है स्वर्ण जयंती


मानस्तम्भ महामस्तकाभिषेक एवं भगवान श्री 1008 महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव

शिवपुरी-शिवपुरी में श्री 1008 महावीर जिनालय में स्वर्ण जयंती कार्यक्रम मनाया जा रहा है, जिसका आज ध्वजारोहण के साथ आगाज हुआ, ध्वजारोहण करने का सौभाग्य अजीत कुमार, बृजेंद्र कुमार, अतुल कुमार, अरुण जैन परिवार को मिला। छह दिवसीय भव्यातिभव्य कार्यक्रमों की श्रृंखला 30 मार्च 2023 गुरुवार से प्रारंभ होकर 4 अप्रैल 2023 मंगलवार तक अनवरत रूप से होंगे। कार्यक्रम संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर 108 विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावी शिष्य मुनि श्री 108 पद्म सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में सानंद संपन्न होगी। 

जिसमें श्री 1008 महावीर जिनालय शिवपुरी स्वर्ण जयंती, मानस्तम्भ महामस्तकाभिषेक एवं भगवान श्री 1008 महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया जाएगा। कार्यक्रम प्रतिष्ठाचार्य-बालब्रह्मचारी मनोज जैन जबलपुर, विधानाचार्य पंडित सुगनचंद जैन द्वारा कराया जाएगा, कार्यक्रम में संगीतकार राजीव जैन एंड पार्टी रहेंगे। इस छ दिवसीय कार्यक्रम में विश्व विख्यात नाटककार सुषमा कौशिक डी.पी.कौशिक आर्ट ग्रुप हरिद्वार द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी  जाएंगी, जबकि मनोज शर्मा कंठस्थ आज ग्रुप दिल्ली द्वारा पौराणिक कथाओं का जीवंत चित्रण किया जाएगा। मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर सहित पूरे प्रांगण में विशेष सजावट की गई है, जोकि देखते ही बन रही है। कमेटी के द्वारा प्रतिदिन कार्यक्रम में सम्मिलित सभी साधर्मी जनों के स्वल्पाहार एवं बाहर से पधारे हुए सभी महानुभावों की भोजन एवं आवास की समुचित व्यवस्था की गई है।

No comments:

Post a Comment