शिवपुरी-जिला कांग्रेस सूचना के अधिकार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहसिन खान एवं नगर के मुस्लिम समाज ने रमजान के पवित्र माह में स्वच्छता, बिजली, पानी आदि को लेकर कलेक्टर एवं नगर पालिका अध्यक्ष एवं नगर पालिका सीएमओ के नाम ज्ञापन दिया गया। यहां सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि इन दिनों मुस्लिम समाज का प्रमुख त्यौहार रमजान का पवित्र माह चल रहा है ऐसे में इस पाक मुबारक महीने में शिवपुरी शहर की मस्जिदों के आसपास की सफाई, लाइट, पानी, व्यवस्थाऐं सुचारू रूप से बनाए रखने हेतु ज्ञापन दिया गया।
अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष शेख अलीम और कांग्रेस अल्पसंख्यक शिवपुरी के प्रभारी अशरफ खान के निर्देश पर सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहसिन खान एवं ऊबेश आदिल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने कलेक्टर कार्यालय, नगर पालिका सीएमओ, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा को शहर की मस्जिदों के आसपास की सफाई, लाइट, पानी की व्यवस्था के लिए ज्ञापन दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से शिवपुरी जिला कॉंग्रेस के सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहसिन खान, ऊबेश आदिल, राशिद राइन सलमान खान, अशफ़ाक खान, सादिर खान,ऊबेर आदिल, आतिफ खान, सलीम खान, फरदीन खान, हैदर खान, नासिर खान, शब्बीर खान सहित समस्त मुस्लिम समाज के लोग एवं कॉंग्रेस जन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment