---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, April 21, 2023

मुनिश्री 108 पद्मसागर जी महाराज के पावन सानिध्य में आज मनाया जाएगा अक्षय तृतीया का विशेष पर्व



शिवपुरी-
शहर के महावीर जिनालय परिसर में इच्छुरस का किया पाडऩा... आखातीज महान...जय जय आदिनाथ भगवान....के रूप में अक्षय तृतीया का विशेष पर्व पूज्य मुनिश्री 108 पद्म सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में जैन समा समाज के द्वारा मनाया जाएगा। कार्यकम के बारे में जानकारी देते हुए मंगलम् लॉज संचालक अगम जैन ने बताया कि बड़े ही हर्ष का विषय है कि अक्षय तृतीया का विशेष पर्व आज 22 अप्रैल 2023, शनिवार को संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर 108 विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री 108 पद्म सागर महाराज जी के मंगल सान्निध्य में मनाने का सौभाग्य समस्त जैन समाज को प्राप्त हुआ है। 

इस मंगलमय बेला में अनेक तरह के धार्मिक कार्यक्रम गुरुजी के मंगल आशीर्वाद से सम्पन्न होंगे जिसमें प्रात:काल 7 बजे से-मंगलाष्टक अभिषेक शांति धारा एवं पाठशाला परिवार द्वारा संगीतमय विशेष पूजन, मुनि श्री पद्मसागर जी महाराज के आर्शीवचन, आहारचर्या एवं चरखी द्वारा ताजा ताजा इच्छु रस (गन्ने) का वितरण किया जाएगा साथ ही सायं 6 बजे से आचार्य भक्ति, आरती एवं भगवान आदिनाथ जी के जीवन पर आधारित प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा इसके पश्चात पाठशाला परिवार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य प्रतियोगिता होंगी। आयोजक श्री महावीर जिनालय ट्रस्ट,पाठशाला परिवार एवं सकल जैन समाज शिवपुरी के द्वारा अधिक से अधिक संख्या समस्त महानुभवजनों से सपरिवार कार्यक्रम में पधार कर कार्यक्रमों में सम्मिलित होने एवं धर्म लाभ लेने का आह्वान किया गया है।

No comments: