---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, April 11, 2023

लोक कल्याण परिषद ने डाइट के छात्रों को मोटिवेट किया


शिवपुरी-
लोक कल्याण परिषद शिवपुरी के सदस्यों ने युवाओं को सुसंस्कारित जीवन जीते हुए राष्ट्र सेवा में समर्पित रहने हेतु प्रेरित करने के क्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) के छात्र छात्राओं को प्रेरणास्पद संदेश दिए। लोकप सदस्य श्रीमती चंदर मेहता, रवीन्द्र सिंह, अशोक कुमार सक्सेना, त्रिलोचन जोशी एवं इंजी.अवधेश सक्सेना ने हनुमान के उदाहरण देते हुए जीवन प्रबंधन करने एवं राष्ट्र सेवा में समर्पित रहते हुए जिम्मेदार नागरिक के रूप में यातायात नियमों का पालन, स्वच्छता, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने जैसे विषयों पर प्रेरणास्पद संदेश दिए। अगर आप भी अपने शहर को स्वच्छ रखना चाहते हैं, शहर के नागरिकों को स्वस्थ देखना चाहते हैं, आप चाहते हैं कि नागरिक यातायात नियमों का पालन करें, जीवन की कड़ी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करें तो लोक कल्याण परिषद के विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवी वरिष्ठ नागरिकों के साथ लोक कल्याण परिषद की सेवा गतिविधियों का हिस्सा बनने के लिए लोकप के सदस्य बन सकते हैं। व्हाट्सएप नम्बर 7999841475 पर अपना नाम, आयु, शिक्षा, अनुभव एवं निवास स्थान की जानकारी भेजकर लोक कल्याण परिषद से जुड़ सकते है।

No comments:

Post a Comment