शिवपुरी-क्षत्रिय गौरव महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी स्थानीय झांसी तिराहा स्थित प्रतिमा स्थल पर पहुंचे और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महाराणा प्रताप संगठन के जिलाध्यक्ष रघुराज सिंह बैस के साथ मिलकर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन् किया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री की आगवानी क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी व सदस्यों ने की जिन्होंने केन्द्रीय मंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए महाराणा प्रतिमा स्थल आगमन पर आभार जताया।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम भी मौजूद रहे साथ ही क्षत्रिय महासभा पदाधिकारी कार्यकारिणी अध्यक्ष चन्द्रपाल ङ्क्षसह तोमर, संरक्षक मंडल केशव सिंह तोमर, कोषाध्यक्ष विजय सिंह परिहार, लक्ष्मण सिंह बैस, किशोर सिंह चोहान, राजा साहब सहित सैकड़ों की संख्या में क्षत्रिय बन्धु मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान भी मौजूद रहे। जिनके साथ मौजूद वरिष्ठ क्षत्रिय बन्धुओं के द्वारा महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर पुष्पवर्षा करते हुए माल्यार्पण किया गया और महाराणा प्रताप अमर रहे के नारे लगाए गए।
No comments:
Post a Comment