Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, May 20, 2023

पाल बघेल धनगर समाज से आज संवाद करेंगे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया


शिवपुरी-
21 मई और 22 मई को केन्द्रीय मंत्री ज्योरादित्य सिंधिया शिवपुरी दौरे पर आ रहे हैं, इस दौरे में श्री सिंधिया शिवपुरी जिले में विभिन्न समाजों की अलग अलग बैठक लेंगे।

विजय शर्मा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा ने बताया कि 21 मई को ग्वालियर से सतनवाड़ा होते शाम 5 बजे श्री सिंधिया नरवर रेस्ट हाउस नरवर ग्राउंड पहुंचकर ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के पाल बघेल, धनगर समाज के सम्मेलन में शामिल होंगे, शाम 7:30 बजे गिर्राज वाटिका फूलबाग मंदिर दिनारा करैरा में यादव समाज के कार्यक्रम में शामिल होंग, 21 मई को रात्रि विश्राम मुंबई कोठी पर करेंगे। 22 मई को बॉम्बे कोठी से रवाना होकर होटल पीएस पहुंचेंगे जहां जैन वैश्य समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे, इसके बाद होटल नक्षत्र में राठौर समाज के कार्यक्रम में, शगुन वाटिका कमलागंज में बाथम समाज के कार्यक्रम में शामिल होकर ग्राम परोरा में रावत समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे और अंत में ग्राम खतौरा में यादव समाज के कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत गुना में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

22 मई को अग्रवाल, वैश्य, राठौर एवं बाथम समाज से होगा संवाद कार्यक्रम
इसी क्रम में अपने दो दिवसीय शिवपुरी प्रवास के दौरान केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 22 मई को स्थानीय होटल पीएस में अग्रवाल, वैश्य समाज सहित नक्षत्र गार्डन में राठौर समाज व शगुन वाटिका में बाथम केवट समाज के साथ भी विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा करते हुए संवाद करेंगें। 

इस दौरान सर्व समाज के प्रमुखजन इस संवाद कार्यक्रम में शहर के विकास, शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन सहित अपनी समस्याओं से भी अवगत कराऐंगें और इस संवाद के माध्यम से यह समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा कि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की महत्वपूर्ण भूमिका जन सामान्य के साथ होने वाले संवाद में जो भी शहर के विकास की परिकल्पना हो या कोई समस्या उन सभी का समाधान निकाला जाए और इस पर विस्तृत चर्चा विभिन्न समाजजनों के साथ मिलकर की जाए। इसे लेकर ही होटल पीएस में अग्रवाल-वैश्य समाज व नक्षत्र गार्डन में राठौर समाज के साथ व शगुन वाटिका में बाथम समाज के साथ संवाद कार्यक्रम करेंगें।

No comments:

Post a Comment