Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, June 3, 2023

शिवपुरी पेडलर्स ने 50 किमी साईकिल चलाकर जागरूकता कर मनाया विश्व साइकिल दिवस


शिवपुरी-
साईकिल चलाने से ना केवल शरीर में फुर्ती बनी रहती है बल्कि पेट्रोल-डीजल के खर्चे से भी बचा जा सकता है और नियमित साईकिल चलाकर अपने स्वास्थ्य के प्रति आमजन भी जागरूक हो इसे लेकर पैडलर ग्रुप तैयार किया गया है ताकि वह आमजन के बीच पहुंचकर साईकिल चलाने हेतु आमजन को जागरूक कर सकें। साईकिल जागरूकता पर यह प्रकाश डाला जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे ने जो स्थालय खेल परिसर में विश्व साईकिल दिवस के अवसर पर पैडलर ग्रुप के लिए आयोजित 50 किमी की साईकिल जागरूकता कार्यक्रम को संबेाधित कर रहे थे। 

इस दौरान खेल और युवा कल्याण विभाग के सौजन्य से शिवपुरी पेडलर्स ग्रुप ने विश्व साइकल दिवस के अवसर पर 50 किलोमेटर की साइकल चलायी और लोगों को साईकिल चलाने के लिए प्रेरित भी किया साथ ही जागरूकता के माध्यम से लोगों को साईकिल चलाने का महत्व भी अनेकों स्थानों पर बताया गया। यहां सभी ने दैनिक जीवन में जिला वासियों को साइकल चलाने का संदेश भी दिया। इस कार्यक्रम में अडिशनल पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरीया, जिला खेल अधिकारी के के खरे, डॉ सोनेंद्र शर्मा, सूबेदार भानु सिकारवर, चिरोजिलाल, जूडो प्रशिक्षक शिशुपाल रघुवंशी, विकास अग्रवाल, विपिन सचदेवा, अजय सांखला, प्रवीण गोयल, सुश्री सुनीता और अन्य मेम्बर्ज शामिल हुए। जिन्होंने मिलकर 50 किमी की साईकिल राईड की।

No comments:

Post a Comment