Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, June 21, 2023

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सर्किल जेल शिवपुरी में बंदियों को कराया गया योग


शिवपुरी-
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी एवं सर्किल जेल के समन्वय से जेल में योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा निर्धारित कार्ययोजना के पालन में प्रधान जिला न्यायाधीश दीपक गुप्ता के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विवेक शर्मा, तृतीय जिला न्यायाधीश शिवपुरी ने की।

शिविर के प्रारंभ में पंतजली ग्रुप के योग शिक्षक अंकित राय, उम्मेद वर्मा, पैनल अधिवक्ता मुरारीलाल गुप्ता एवं आनंद माथुर ने समस्त विचारानीधन एवं दोषसिद्ध बंदियों को कपाल भारती अनुलोम विलोम ताड़ाषन, वृक्षासन अर्द्धचकासन, मयुरासन, भुजंगासन भ्रामरी गौमुख आसन मंडूका आसन, सूर्य नमस्कार आदि करवाये। इस अवसर पर विवेक शर्मा, जिला न्यायाधीश, जेल अधीक्षक रमेशचंद्र आर्य, जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ.वीरेन्द्र कुमार चढ़ार, जेल उपाधीक्षक दिलीप सिंह ने बंदियों के साथ योग कर बंदियों को योग करने के लिए प्रेरित किया। 

इस अवसर पर डॉ.वीरेन्द्र चढ़ार जिला विधिक सहायता अधिकारी ने बताया कि बंदियों को निशुल्क विधिक सहायता प्रदान करने हेतु यथाशीघ्र नवीन योजना डिफेंस काउंसिल लागू होने वाली है जो कि बंदियों के मामलों में पैरवी करने के लिए पूर्ण रूप से समर्पित होंगे। योग शिविर उपरांत विवेक शर्मा ने प्रत्येक बैरिक में जाकर बंदियों से विधिक सहायता, उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछताछ की। तत्पश्चात भोजनशाला आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधिक सहायता हेतु पात्र पाये जाने वाले व्यक्तियों को तत्काल विधिक सहायता प्रदान कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये। तत्पश्चात जेल परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

No comments:

Post a Comment